By: Aajtak.in
ChatGPT का इस्तेमाल दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है. लोग सर्च इंजन की तरह ही इस कन्वर्सेशन्ल AI चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अब तक इसका इस्तेमाल होमवर्क पूरा करने में, किसी टॉपिक पर कुछ लिखने में या कोडिंग में लोग कर रहे थे. मगर ChatGPT की वजह से किसी की जिंदगी बचाने का मामला पहली बार सामने आया है.
AI बेस्ड इस चैटबॉट ने दुनियाभर के कई मुश्किल एग्जाम पास किए हैं, लेकिन किसी की जान बचाने का मामला एक अलग एक्सपीरियंस है. एक डॉग ओनर ने इस बारे में अपना अनुभव ट्विटर पर साझा किया है.
शख्स ने बताया कि पशु चिकित्सक भी उसके डॉग की हेल्थ कंडीशन को समझ नहीं पा रहे थे, लेकिन जब उसने ChatGPT को इस बारे में बताया तो उसे सॉल्यूशन मिल गया.
ChatGPT की कंपनी Open AI ने हाल में ही इसका नया और अपग्रेड वर्जन GPT-4 लॉन्च किया है. Cooper नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर बताया कि कैसे चैटबॉट ने उसके डॉगी की जान बचाई.
जब कूपर ने Sassy को डॉक्टर को दिखाया, तो शुरुआत में ट्रीटमेंट सही चल रहा था, लेकिन उसकी स्थिति अचानक से बिगड़ने लगी.
कई डॉक्टर्स से बातचीत के बाद भी Sassy को सही ट्रीटमेंट नहीं मिल पाया. कूपर ने बताया GPT4 ने मेरी डॉगी की लाइफ बचाई है.
उन्होंने बताया कि कई डॉक्टर्स के ट्रीटमेंट के बाद भी उनकी डॉगी ठीक नहीं हो रही थी. इसके बाद उन्होंने ChatGPT को इसके लक्षण बताए, जिसने चैटबॉट ने बताया कि ये IMHA की समस्या है.
इसके बाद कूपर ने एक अन्य डॉक्टर से बात की और इलाज शुरू किया. नए इलाज के शुरू होने के कुछ ही दिनों में Sassy तेजी से ठीक होने लगी.
हालांकि, ChatGPT पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है. इसलिए यूजर्स को डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. AI को लोग एडिशनल टूल्स की तरह ट्राई कर सकते हैं.