बताईं Superfast Train
AI प्लेटफॉर्म की मदद से ट्रेन यात्रियों के लिए एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकता है. यह यात्रियों के लिए Enquiry Centre बन सकता है.
AI प्लेटफॉर्म ChatGPT हिंदी और अंग्रेजी को भी सपोर्ट करता है. इससे यूजर्स अपने सवाल आसानी से पूछ सकते हैं.
दरअसल, यूजर्स ChatGPT पर अपने रूट की सुपरफास्ट ट्रेन के बारे में पूछ सकते हैं. जब हमने ये सवाल पूंछा तो इसने कुछ सुपरफास्ट ट्रेन के सजेशन भी दिए.
नए रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी उपयोगी साबित हो सकती है. दरअसल, भारत में सभी रूट की जानकारी सभी लोगों को नहीं होती है.
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी यह उपयोगी साबित हो सकता है. इन छात्रों को एग्जाम देने के लिए अलग-अलग शहर जाना पड़ता है.
ChatGPT से ट्रेन की Enquiry करते समय जरूरी है कि यूजर्स दोनों स्टेशन के नाम जरूर डालें. उदाहरण के रूप में दिल्ली से लखनऊ या दिल्ली से झांसी नाम जरूर एंटर करें.
ChatGPT से जब हमने ट्रेन में उपलब्ध रिजर्वेशन की जानकारी मांगी तो ChatGPT उसका जवाब नहीं दे पाया था.
ChatGPT की खूबियां भले ही चर्चा का विषय हो, लेकिन अभी भी इसके फीचर्स काफी सीमित हैं. दरअसल, यह रियल टाइम जानकारी नहीं दे सकता है.
ChatGPT से जब ट्रेन संबंधी कुछ और अन्य सवाल पूछे गए तो उसने डिस्क्लेमर के साथ जानकारी दिखाई. इसमें बताया कि यह जानकारी सितंबर 2021 के आधार पर है.