भूल जाएंगे Ghibli, आ गया नया ट्रेंड, जानवरों की फोटो के साथ कर रहे ये काम

11 April 2025

Credit: Insta/chatgpt

Ghibli इमेज का ट्रेंड किसी से छिपा नहीं है, हाल ही में फिल्म सेलिब्रिटी से लेकर की क्रिकेटर तक ने अपनी इमेज को Ghibli Art फॉर्म में तैयार किया था. 

Ghibli के बाद आया नया ट्रेंड 

Credit: Insta/chatgpt

अब एक नया ट्रेंड सामने आया है, जिसमें कई लोग अपने पालतू जानवर की फोटो को ChatGPT से नए फॉर्म में तैयार करा रहे हैं. ये इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 

ChatGPT से बनी इमेज  

Credit: Insta/chatgpt

अब कई लोग अपने पालतू जानवर का फोटो इंसानों की शख्स के रूप में तैयार कर रहे हैं. यह फोटो इंटरनेट पर कई लोग शेयर भी कर रहे हैं.

पालतू जानवर की फोटो 

Credit: Insta/chatgpt

ChatGPT का यूज करके आप भी अपने पालतू जानवर का फोटो अपलोड करके इस ट्रेंड की तरह इमेज जनरेट कर सकते हैं. 

आप भी बना सकते हैं फोटो 

Credit: Insta/chatgpt

यहां फोटो अपलोड करके सिर्फ एक प्रोम्प्ट देना होगा, प्रोम्प्ट वह कमांड होती है, जिसपर ChatGPT काम करता है. 

प्रोम्प्ट देना होगा 

Credit: Insta/chatgpt

ChatGPT ने अपने Instagram पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में बताया कि आपका पालतु जानवर इंसान होता तो कैसा लगता? chatGPT ने कई फोटो को पोस्ट किया है.

OpenAI ने किया पोस्ट

Credit: Insta/chatgpt

chatGPT पर प्रोम्प्ट्स देकर आप भी अपने पालतू जानवरी की फोटो नए ट्रेडिंग स्टाइल में कंवर्ट करा सकते हैं. हमने ये प्रोम्प्ट दिया, मेरा पालतु कुत्ता अगर इंसान होता तो कैसे दिखाई देता. इमेज तैयार करें.

बना सकते हैं इमेज  

Credit: Insta/chatgpt

ChatGPT से फोटो बनाने के लिए सबसे पहले OpenAI के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करें. इसके बाद लॉगइन करें और + आइकन पर क्लिक करके अपने पालतू जानवर की फोटो को अपलोड करें. 

कैसे बनाएं ये फोटो?

Credit: Insta/chatgpt

इसके बाद आप हिंदी या अंग्रेजी में प्रोम्प्ट देकर इंसान जैसी इमेज तैयार करा सकते हैं. हमने यहां हिंदी और इंग्लिश दोनों में प्रोम्प्ट दिया, जिसके बाद ChatGPT ने दोनों ही प्रोम्प्ट पर काम किया और फोटो को पोस्ट किया.

इसके बाद प्रोम्प्ट दें

Credit: Insta/chatgpt