भारत में खुलेगा ChatGPT मेकर का ऑफिस, जल्द आ रहे हैं CEO Sam Altman

23 Aug 2025

Credit: Unsplash

OpenAI भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने वाला है. कंपनी ने जानकारी दी है कि वो अपना पहला ऑफिस नई दिल्ली में इस साल के अंत तक खोलेगी. 

भारत में होगा पहला ऑफिस

Credit: AI Generated

भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजार में से एक है. ऐसे में ChatGPT मेकर OpenAI भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर विचार कर रही है. 

बड़ा मार्केट है भारत 

Credit: Unsplash

कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने कन्फर्म किया है कि इस साल के अंत तक भारत में उनका एक ऑफिस होगा.

भारत आने वाले हैं CEO

Credit: Unsplash

इसके अलावा उन्होंने बताया है कि अगले महीने वे भारत आएंगे. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. 

अगले महीने आएंगे 

Credit: Unsplash

उन्होंने लिखा, 'हम भारत में अपना पहला ऑफिस इस साल के अंत तक खोलेंगे. मैं अगले महीने भारत आने का इंतजार कर रहा हूं.' 

X पर दी जानकारी 

Credit: Unsplash

'भारत में AI एडॉप्शन आश्चर्यजनक रहा है. पिछले एक साल में ChatGPT यूजर्स की संख्या 4 गुना हुई है और हम भारत में और अधिक इन्वेस्ट करने के लिए उत्साहित हैं.'

4 गुना बढ़ा मार्केट 

Credit: Unsplash

यूनियन IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इस कदम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि भारत AI आधारित ट्रांसफॉर्मेशन की अगली लहर के लिए यूनिक पोजिशन में है. 

IT मिनिस्टर ने किया स्वागत

Credit: Unsplash

अश्विनी वैष्णव ने X पर इस बारे में लिखा है कि इंडिया AI मिशन के तहत हम AI के लिए इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं.

X पर दी जानकारी 

Credit: Unsplash

इस साल फरवरी में अश्विनी वैष्णव ने सैम ऑल्टमैन से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने भारत की AI स्ट्रैटजी को लेकर बातचीत की थी.

फरवरी में की थी मुलाकात 

Credit: AI Generated