23 April 2025
Credit:GettyImages
ChatGPT में जल्द ही एक नया फीचर कनेक्ट होने जा रहा, जिसके बाद यूजर्स को शॉपिंग का भी फायदा मिलेगा.
Credit: GettyImages
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ChatGPT मेकर OpenAI जल्द ही Shopify के साथ इंटीग्रेशन कर सकता है. इसके बाद यूजर्स को ChatGPT में शॉपिंग का फीचर मिलेगा.
Credit: GettyImages
ChatGPT के अंदर इस सर्विस का इंट्रीग्रेशन होने के बाद यूजर्स को सिर्फ प्रोम्प्ट देना होगा. उसके बाद प्रोडक्ट की कीमत, रिव्यूज और उसकी डिटेल्स सामने आ जाएगी.
Credit: GettyImages
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर ये इंटीग्रेशन हो जाता है तो ChatGPT के अंदर यूजर्स को Buy Now का बटन मिलेगा.
Credit: Reuters
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ChatGPT के इस इंटीग्रेशन के बाद यूजर्स को चैट के अंदर ही फोटो आदि भी नजर आएंगी. यहां यूजर्स को किसी दूसरे पोर्टल पर नहीं जाना होगा.
Credit: Reuters
अगर यह इंटीग्रेशन कंप्लीट हो जाता है, तो इससे Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
Credit: Reuters
OpenAI या Shopify की तरफ से अभी तक इस मामले को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है कि ये लेटेस्ट अपडेट का रोलआउट कब तक जारी होगा.
Credit: AFP
ChatGPT के साथ Shopify का इंटीग्रेशन होने के बाद इसका फायदा दोनों ही कंपनियों को मिलेगा. साथ ही Shopify के मर्चेंट्स को भी इससे फायदा होगा.
Credit: GettyImages
रिपोर्ट्स में पहले ही दावा किया जा चुका है कि Microsoft का Copilot और Perplexity भी इस तरह के फीचर्स पर काम कर रहे हैं.
Credit: GettyImages