ChatGPT मेकर को पछतावा? परमाणु बम के प्रोजेक्ट से की तुलना 

5 Aug 2025

Photo: Reuters

ChatGPT मेकर OpenAI के CEO Sam Altman ने हाल ही में कहा कि उनके अपकमिंग मॉडल GPT 5 के सामने मैं खुद को बेकार महसूस करने लगा.

GPT 5 के रिजल्ट से हैरान 

Photo; AFP

Theo Von के साथ हाल ही में किए गए पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कई खुलासे किए. साथ ही Sam Altman ने माना कि लेटेस्ट मॉडल की टेस्टिंग ने उनको हिला दिया है.  

पॉडकास्ट के दौरान कहीं ये बातें 

Photo; AFP

उन्होंने बताया कि यह बहुत तेज नजर आया. आगे उन्होंने बताया कि साइंस के इतिहास में ऐसे भी पल आते हैं, जब आपके क्रिएशन का रिजल्ट सामने आता है और वह खुद से कहता है कि हमने ये क्या कर दिया है.

कहाः ये क्या कर दिया 

Photo: Getty image

उन्होंने कहा कि उनका मतलब यहां परफोर्मेंस को लेकर नहीं है बल्कि रिजल्ट को लेकर है. GPT 5 के रिजल्ट हैरान कर देने वाले हैं. 

मिल रहे हैं शानदार रिजल्ट 

Photo: Reuters

Sam Altman ने अपने GPT 5 की तुलना Manhattan Project से कर दी है, जिसके तहत वर्ल्ड वॉर-2 के दौरान पहला परमाणु बम बनाया था.

परमाणु बम से तुलना 

Photo; AFP

Sam Altman की इस तुलना से यह साफ हो जाता है कि न्यू मॉडल GPT 5 की स्पीड और कैपिबिलिटीज सोच से भी परे है. 

सोच से परे हैं रिजल्ट  

Photo; AFP

उन्होंने इसपर आगे बात करते हुआ कहा है कि ये शानदार हो सकता है या फिर खराब भी हो सकता है. लेकिन हमने क्या बना दिया है? 

हमने ये क्या कर दिया? 

Photo; AFP

ChaGPT 4 की तुलना में GPT-5 कई गुना एडवांस्ड है. GPT-5 को जल्द ही अनवील किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अगस्त में ही लॉन्च किया जा सकता है.

GPT-5 से जल्द उठेगा पर्दा

Photo; AFP

GPT-5 के कुछ लीक्स सामने आए हैं, जिसमें इसकी स्पीड और उसके रिजल्ट को लेकर कई दावे किए हैं. वह मौजूदा वर्जन की तुलना में ज्यादा मुश्किल सवालों को हल कर सकता है. 

GPT-5 के फीचर्स? 

Photo; AFP