22 July 2025
Photo: Reuters
OpenAI के ChatGPT ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. नई जानकारी के मुताबिक, ChatGPT पर डेली पूछे जाने वाले प्रॉम्प्ट की संख्या भारत की आबादी से भी ज्यादा हो गई है.
Photo: Reuters
द वर्ज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ChatGPT पर डेली 250 करोड़ से भी ज्यादा प्रॉम्प्ट दिए जाते हैं. यह एक तरह का कमांड या सवाल होते हैं.
Photo: Getty
साल 2023 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ने एक स्टडी की थी, जिसमें बताया था कि AI एक प्रॉम्प्ट का जवाब देने में करीब आधा लीटर से 1 लीटर तक पानी का यूज करता है.
Photo: AI Generated
ChatGPT पर डेली पूछे जाने वाले प्रॉम्प्ट की संख्या भारत की आबादी से करीब 80 परसेंट तक ज्यादा है. भारत की आबादी करीब 1.4 अरब (140 करोड़) है.
Photo: AI Generated
डेटा के मुताबिक, ChatGPT यूजर्स हर साल करीब 912 बिलियन प्रॉम्प्ट दिए जाते हैं.
Photo: AI Generated
ChatGPT मेकर OpenAI के प्रवक्ता Rob Friedlander ने बताया है कि यह जानकारी सही है. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सर्चेस की संख्या भी बढ़ेगी.
Photo: AI Generated
ChatGPT आने वाले दिनो में Google सर्च के के पास पहुंच सकता है. Google Searches की संख्या 5 ट्रिलियन एनुअल सर्च की है.
Photo: AI Generated
इस महीने की शुरुआत में Reuters ने जानकारी दी थी कि आने वाले दिनों में OpenAI खुद का AI-Powered Web Browser को लॉन्च कर सकता है.
Photo: Reuters
OpenAI के AI Web Browser का मुकाबला Google Chrome से होगा. बताते चलें कि Chrome ब्राउजर एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है.
Photo: Getty
ChatGPT, एक AI Bot है. इसे ऐप और ब्राउजर की मदद से एक्सेस किया जा सकता है, जिसके बाद यूजर्स प्रॉम्प्ट देकर जवाब हासिल कर सकते हैं, या फिर लेटर आदि लिखवा सकते हैं.
Photo: AI Generated