एक लाख से ज्यादा ChatGPT यूजर्स की डिटेल्स लीक

सबसे ज्यादा भारतीय शामिल 

13 July 2023

Aajtak.in

एक लाख से ज्यादा ChatGPT यूजर्स साइबर अटैक या फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. इसकी वजह ChatGPT यूजर्स का डेटा लीक है. 

लीक हुआ डेटा

साइबर सिक्योरिटी फर्म, Group-IB की मानें तो हैकर्स ने सेव किए ChatGPT क्रेडेंशियल्स की मदद से 1,01,134 डिवाइसेस में सेंध लगाई है.

1 लाख से ज्यादा अकाउंट्स में सेंध

कॉम्प्रोमाइज्ड अकाउंट्स से यूजर्स की बैंकिंग डिटेल्स तो लीक नहीं हुई हैं, लेकिन कई जरूरी डेटा जरूर हैकर्स के हाथ लगा है. इसमें ईमेल, पासवर्ड और फोन नंबर तक शामिल है. 

क्या-क्या हुआ लीक? 

चूंकि, हैकर्स के पास ये डेटा है, तो ऐसे यूजर्स का अकाउंट रिस्क पर है. अकाउंट ही नहीं इन यूजर्स के साथ फ्रॉड हो सकता है. या फिर ये फिशिंग अटैक का शिकार हो सकते हैं. 

हैकिंग के हो सकते हैं शिकार

सिक्योरिटी फर्म की मानें तो कॉम्प्रोमाइज्ड डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए डेटा में सबसे ज्यादा संख्या भारतीय यूजर्स की है. 

डार्क वेब पर बिक रहा डेटा

Group-IB ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हैकर्स ने क्रेडेंशियल्स चुराने के लिए info-stealing malware का इस्तेमाल किया है. ये मैलवेयर ब्राउजर में सेव क्रेडेंशियल्स को चोरी करता है. 

कैसे लीक हुआ डेटा? 

यूजर्स के डिवाइस में ये मैलवेयर फिशिंग लिंक या इन्फेक्टेड सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की वजह से पहुंच रहा है. एशिया पैसिफिक इस साइबर अटैक से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. 

कैसे पहुंच रहा डेटा? 

इसमें सबसे ज्यादा भारतीय यूजर्स की संख्या है. हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि ChatGPT से सीधे तौर पर यूजर्स का डेटा लीक नहीं हुआ है. 

सीधे लीक नहीं हुआ डेटा

बल्कि इस बॉट पर यूजर्स की बातचीत की हिस्ट्री से हैकर्स डेटा एक्सेस कर पा रहे हैं. इसकी मदद से हैकर्स आसानी से यूजर्स की कई डिटेल्स को एक्सेस कर सकते हैं.

कई डिटेल्स कर सकते हैं एक्सेस