ChatGPT पढ़ सकता है आपके हाथ की लकीरें, बहुत आसान है तरीका 

29 Apr 2025

OpenAI का ChatGPT एक पॉपुलर AI टूल है. इस टूल का इस्तेमाल आप कई काम में कर सकते हैं. 

पॉपुलर है ये टूल 

कुछ वक्त पहले लोग इसका इस्तेमाल करके Ghibli फोटोज क्रिएट कर रहे थे. ये AI चैटबॉट आपके हाथ की रेखाएं भी पढ़ सकता है.

Ghibli फोटोज बना रहा था AI

इसके लिए आपको एक प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना होगा. सबसे पहले आपको ChatGPT ओपन करना होगा.

पाम रीडिंग कर सकते हैं 

इसके बाद आपको फोटोज और कैमरा वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां से आपको कैमरा को ओपन करना होगा.

बहुत आसान है तरीका 

अब आपको अपने हाथ की फोटो क्लिक करना होगी और उसे अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको पाम रीडिंग का प्रॉम्प्ट देना होगा. 

अपलोड करनी होगी फोटो 

मसलन आप लिख सकते हैं कि Read My Palm. इस प्रॉम्प्ट के बाद ChatGPT आपके हाथ की लकीरों को पढ़ेगा और आपको जवाब देगा. 

लिखना होगा ये प्रॉम्प्ट 

इसका जवाब देते हुए ChatGPT बताया है कि ये एक फन और ट्रेडिशनल रीडिंग है. इसके पीछे कोई साइंस नहीं है.

तुरंत मिलेगा AI से जवाब 

आपकी हथेली रीड करने के बाद ChatGPT आपकी हार्ट लाइन, हेड लाइन, लाइफ लाइन और फेट लाइन के आधार पर जानकारी देता है. 

क्या-क्या बताएगा? 

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने हाथ की रेखाओं को फ्री में AI से रीड करा सकते हैं. AI पाम रीडिंग को आप मौज-मस्ती के रूप में ही लें. 

इस बात का रखें ध्यान