अब मिलेगी रियल टाइम इंफोर्मेशन
OpenAI के AI Chatbot ChatGPT अब पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर होने जा रहा है. दरअसल, कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि अब रियल टाइम इंफोर्मेशन देगा.
ChatGPT को यूजफुल बनाने के लिए कंपनी कई तरह के बड़े अपडेट शामिल कर चुकी है और अब जल्द ही नए अपडेट शामिल करने जा रही है. इस AI टूल से जल्द ही रियल टाइम जानकारी मिलेगी.
ChatGPT के मौजूदा सेटअप में AI Chatbot सितंबर 2021 के आधार पर जानकारी दे रहा है. यह फीचर पहले ChatGPT Plus सब्सक्राइबर के लिए जारी किया जाएगा, उसके बाद नॉन सब्सक्राइबर को मिलेगा.
प्लस और एंटरप्राइजेस यूजर्स के लिए नया ब्राउजिंग फीचर दिया है. नॉन सब्सक्राइबर के भी जल्द जारी होगा. इसके लिए ChatGPT 4 के साथ बिंज के साथ ब्राउजिंग को इनेबल करें. ये जानकारी X (पुराना नाम Twitter) पोस्ट से मिली है.
मौजूदा समय में Bard और Microsoft Bing अन्य दो AI प्लेटफॉर्म हैं, जहां यूजर्स को रियल टाइम इंफोर्मेशन एक्सेस करने को मिलती है.
बताते चलें कि OpenAI ने हाल ही में ChatGPT के साथ एक वॉयस कंवर्सेशन का भी ऐलान किया है, जो यूजर्स के साथ कनेक्ट कर सकेंगे.
कंपनी ने बताया कि वे ChatGPT में न्यू वॉयस और इमेज काबिलियत को शामिल करने जा रहे हैं. जल्द ही यह अपडेट सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. यह जानकारी ब्लॉग पोस्ट से मिली है.
ChatGPT समेत अन्य AI प्लेटफॉर्म की वजह से बहुत से लोगों को अपनी नौकरी पर खतरे का डर सताने लगा है. इतना ही नहीं हाल ही के दिनों में चंद लोगों को AI की वजह से नौकरी भी गंवानी पड़ी है.
ChatGPT के मेकर्स Open AI के CEO Sam Altman भी इस बात का खतरा जता चुके हैं कि उनका यह प्लेटफॉर्म कई लोगों की नौकरियां निगल सकता है.