By: Aajtak.in
इस साल की शुरुआत से ही AI चैटबॉट्स चर्चा में हैं. खासकर Open AI का ChatGPT. इस ऐप को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था और जनवरी 2023 तक इसके एक्टिव यूजर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई थी.
आपको इस नाम से तमाम फेक ऐप्स प्ले स्टोर और Apple App Store पर मिल जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने अपना आधिकारिक ऐप लॉन्च किया है, जो ऐपल यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
शुरुआत में कंपनी ने इसे सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के लिए लॉन्च किया था. हालांकि, अब आप इसे भारत समेत अन्य 30 देशों में भी यूज कर सकते हैं. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं.
ध्यान रहे कि कंपनी ने अपना ऐप Android यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया है. बल्कि ये सिर्फ IOS यूजर्स के लिए है. ऐसे में Google Play Store से ChatGPT को डाउनलोड ना करें.
क्योंकि इस तरह के नाम वाले कई फेक ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद हैं. ChatGPT यूज करने के लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने हैं. ये ऐप पूरी तरह से फ्री है.
ऐप आपकी सर्च हिस्ट्री को डिवाइस से सिंक कर देगा. ChatGPT में Whisper को जोड़ दिया गया है, जिससे वॉयस कमांड बेहतर ढंग से दिया जा सकेगा.
हालांकि, कंपनी Plus सब्सक्रिप्शन जरूर ऑफर कर रही है. प्लस सब्सक्राइबर्स को GPT-4 की तमाम सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा यूजर्स को नए फीचर्स का अर्ली एक्सेस भी मिलेगा.
अपने iPhone पर ChatGPT ऐप की मदद से आप तमाम सवालों के इंस्टैंट जवाब हासिल कर सकते हैं. इस ऐप को यूज करना बहुत आसान है. इसे डाउनलोड करने के बाद आपको लॉगइन करना होगा.
आप माइक्रोसॉफ्ट, गूगल या ऐपल अकाउंट किसी से भी लॉगइन कर सकते हैं. आप नया अकाउंट भी बना सकते हैं. लॉगइन के बाद आपको सर्च बार में अपने सवाल लिखने होंगे और सेंड करना होगा, जिसके इंस्टैंट जवाब ऐप आपको देगा.