ChatGPT पर आया गजब का फीचर,

अब इंसानों की तरह होगी बातचीत

26 Sep 2023

Aajtak.in

ChatGPT दुनियाभर के सबसे ज्यादा पॉपुलर AI चैटबॉट्स में से एक है. इसे आप विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर यूज कर सकते हैं. कंपनी इस पर नए-नए फीचर्स जोड़ रही है. 

काफी पॉपुलर है ChatGPT

ऐसे ही एक फीचर की वजह से ChatGPT को वॉयस कन्वर्सेशन की सुविधा मिलती है. यानी आप इस प्लेटफॉर्म पर अब ना सिर्फ टेक्स्ट के जरिए कन्वर्सेशन कर सकते हैं, बल्कि आपको वॉयस कन्वर्सेशन का भी फीचर मिलेगा. 

वॉयस कन्वर्सेशन फीचर 

इसका मतलब है कि आप इससे सवाल पूछेंगे और ये आपको जवाब देगा. ये एक्सपीरियंस दो लोगों के बीच बातचीत जैसा होगा. इसे यूज करना काफी आसान है. 

कर सकते हैं सवाल-जवाब

ChatGPT का नया फीचर यूजर्स को बॉट से आमने-सामने की बातचीत वाला एक्सपीरियंस देगा. इसकी शुरुआत आप बॉट से कोई सवाल पूछते हुए कर सकते हैं. 

क्या होगा खास? 

इसके बाद आपको इसका जवाब मिलेगा. आप अगला सवाल करेंगे और फिर उसका जवाब मिलेगा. इस कन्वर्सेशन को आप मैन्युअली बंद कर सकते हैं या फिर सवाल ना पूछकर भी इस पर रोक लगा सकते हैं. 

कैसे कर सकते हैं यूज? 

यहां तक की आप ChatGPT के बोलते हुए भी कुछ कह सकते हैं और इसके बाद आपका कन्वर्सेशन जारी रहेगा. इस फीचर के कई फायदे हैं. 

कमाल का है ये फीचर

इसकी मदद से आप सोते हुए एक स्टोरी सुन सकते हैं या फिर डिनर करते हुए किसी टॉपिक पर बातचीत कर सकते हैं. इसका एक्सपीरियंस गूगल असिस्टेंट, Siri या Alexa जैसा ही होगा.

इस फीचर के कई फायदे हैं 

ChatGPT का वॉयस फीचर सिर्फ Android और iOS ऐप्स पर उपलब्ध होगा. यानी आप इसके वेब वर्जन पर इस फीचर को यूज नहीं कर पाएंगे. 

यहां पर ही मिलेगा फीचर

ये फीचर आपको सेटिंग में New Features के सेक्शन में मिलेगा, जिसे आपको चुनना होगा. इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर Headphone का बटन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप इसे यूज कर सकेंगे. 

इस बात का रखें ध्यान