व्हाट्सएप काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसका यूज कई लोग जासूसी करने के लिए भी यूज करते हैं.
कई लोग बिना आपके कॉन्टैक्ट में ऐड हुए भी आप पर नजर रखने की कोशिश करते हैं.
ऐसे में आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए जिससे आप वॉट्सऐप स्टॉकर से अपने आप को सेफ रख सकते हैं.
प्राइवेसी बनाए रखने के लिए आपको WhatsApp की कुछ सेटिंग्स में चेंज करना होगा.
वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा.
यहां पर आपको लास्ट सीन प्रोफाइल फोटो, अबाउट जैसी सेटिंग को माय कॉन्टैक्ट्स पर सेट करना है.
इससे आपके कॉन्टैक्ट में जिनका नंबर होगा वो ही आपकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन जैसे स्टेटस को देख सकते हैं.
हालांकि, अगर आप अपने आप और ज्यादा प्राइवेट करना चाहते हैं तो आप प्राइवेसी सेटिंग को ओनली मी कर सकते हैं.
Two-Step वेरिफिकेशन काफी जरूरी सिक्योरिटी फीचर है. ये आपके एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग अकाउंट पर एक एक्स्ट्रा लेयर चढ़ा देता है.
इससे आप जब भी अकाउंट रिस्टोर करेंगे तो आपसे पिन मांगा जाएगा. पिन वेरिफाई होने के बाद ही आपको अकाउंट रिस्टोर होगा.
व्हाट्सएप ने कुछ टाइम पहले Disappearing यानी गायब होने वाले मैसेज फीचर को जारी किया था.
इसके लिए आपको किसी चैट को ओपन करके Disappearing मैसेज के फीचर को सेलेक्ट करना होगा और फिर इसे सेलेक्ट करना होगा.