व्हाट्सएप के इन सेंटिंग्स में बदलाव कर खुद को रखें सेफ

By: Sumit Kumar 28 January 2022

04

Pic credit: thenameisyash

व्हाट्सएप काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसका यूज कई लोग जासूसी करने के लिए भी यूज करते हैं. 

04

Pic credit: thenameisyash

कई लोग बिना आपके कॉन्टैक्ट में ऐड हुए भी आप पर नजर रखने की कोशिश करते हैं.

04

Pic credit: thenameisyash

ऐसे में आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए जिससे आप वॉट्सऐप स्टॉकर से अपने आप को सेफ रख सकते हैं. 

04

Pic credit: thenameisyash

प्राइवेसी बनाए रखने के लिए आपको WhatsApp की कुछ सेटिंग्स में चेंज करना होगा. 

04

Pic credit: thenameisyash

वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा.

04

Pic credit: thenameisyash

यहां पर आपको लास्ट सीन प्रोफाइल फोटो, अबाउट जैसी सेटिंग को माय कॉन्टैक्ट्स पर सेट करना है. 

04

Pic credit: thenameisyash

इससे आपके कॉन्टैक्ट में जिनका नंबर होगा वो ही आपकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन जैसे स्टेटस को देख सकते हैं. 

04

Pic credit: thenameisyash

 हालांकि, अगर आप अपने आप और ज्यादा प्राइवेट करना चाहते हैं तो आप प्राइवेसी सेटिंग को ओनली मी कर सकते हैं. 

04

Pic credit: thenameisyash

Two-Step वेरिफिकेशन काफी जरूरी सिक्योरिटी फीचर है. ये आपके एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग अकाउंट पर एक एक्स्ट्रा लेयर चढ़ा देता है.

04

Pic credit: thenameisyash

इससे आप जब भी अकाउंट रिस्टोर करेंगे तो आपसे पिन मांगा जाएगा. पिन वेरिफाई होने के बाद ही आपको अकाउंट रिस्टोर होगा.

04

Pic credit: thenameisyash

व्हाट्सएप ने कुछ टाइम पहले Disappearing यानी गायब होने वाले मैसेज फीचर को जारी किया था. 

04

Pic credit: thenameisyash

इसके लिए आपको किसी चैट को ओपन करके Disappearing मैसेज के फीचर को सेलेक्ट करना होगा और फिर इसे सेलेक्ट करना होगा. 


टेक की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...