AI ने दिखाया जब चांद पर उतरेगा तो कैसा होगा नजारा
चंद्रयान-3 इन दिनों चर्चा में है. हाल में ही इसरो ने चंद्रयान-3 के लैंडर पर लगे कैमरे से धरती की कुछ फोटोज शेयर की हैं. 5 अगस्त को चंद्रयान-3 ने चांद की कक्षा में प्रवेश किया है.
जल्द ही ये चांद पर लैंड होगा, लैंडिंग के वक्त वहां का नजारा कैसा होगा. ये सवाल कई बार मन में आता है, लेकिन आप उसे देख नहीं सकते हैं.
इस मौके पर हमने AI से चंद्रयान-3 की लैंडिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें बनाने के लिए कहा. AI बॉट ने कमाल की कुछ तस्वीरें बनाई हैं, जो बेहद आकर्षक हैं.
AI की बनाई ये तस्वीरें रियल नहीं हैं, बल्कि सिर्फ एक कल्पना है. लेकिन इन्हें देखकर शायद ही कोई इसका अंदाजा लगा सकेगा.
चंद्रयान को पृथ्वी से 14 जुलाई 2023 को लॉन्च किया है. GSLV-Mk3 रॉकेट के साथ लॉन्च हुआ चंद्रयान 5 अगस्त को चांद के ऑर्बिट में पहुंच गया है.
चंद्रयान-3 के लैंडर पर लगे कैमरा की मदद से कुछ तस्वीरें भी क्लिक की गई हैं, जिसमें पृथ्वी के ऊपर सफेद बादलों की चादर देखने को मिलती हैं.
चंद्रमा के ऑर्बिट में प्रवेश करने के बाद चंद्रायन-3 फिलहाल तीसरे ऑर्बिट में घूम रहा है. 14 अगस्त को इसका ऑर्बिट एक बार और बदलेगा और ये चौथी ऑर्बिट में पहुंचेगा.
पहले से तय प्रोग्राम के हिसाब से अगर सब कुछ चलता रहता है, तो चंद्रयान-3 चांद पर 23 अगस्त को लैंड कर सकता है. इसकी लैंडिंग की तस्वीरें हमने AI बॉट्स की मदद से क्रिएट की हैं.
इस साल की शुरुआत से ही तस्वीर बनाने वाले बॉट्स चर्चा में हैं. इन बॉट्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा Midjourney की हो रही है. इसकी मदद से आप सिर्फ एक प्रॉम्प्ट लिखकर किसी तस्वीर को क्रिएट कर सकते हैं.