31 Mar 2025
Credit: AI Image
साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां एक विक्टिम महिला को बड़ी ही आसानी से शिकार बनाया है. विक्टिम महिला चंडीगढ़ की रहने वाली हैं.
Credit:AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम महिला को वर्क फ्रोम होम और हाई रिटर्न का लालच दिया. इसके बाद विक्टिम महिला ने अपनी रकम गंवा दी.
Credit:AI Image
27 साल की महिला को 25 मार्च को WhatsApp पर एक मैसेज रिसीव हुआ. मैसेज भेजने वाले ने खुद का नाम स्नेहा वर्मा बताया.
Credit:AI Image
इसके बाद मैसेज करने वाली स्कैमर्स ने दावा किया कि वह खुद इस कंपनी का हिस्सा हैं. विक्टिम महिला को लालच दिया कि वर्क फ्रॉम होम काम है और मोटी रकम भी मिलेगी.
Credit:AI Image
इसके बाद विक्टिम को बताया कि वह डेली 4 हजार रुपये से लेकर 8 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. यहां सिंपल से काम करना होगा, जिसमें वीडियो को लाइक करना होगा.
Credit:AI Image
आसान कमाई और वर्क फ्रोम होम की वजह से महिला आसानी से लालच में फस गई. इसके बाद स्कैमर्स ने वीडियो लिंक भेजा और लाइक करने को कहा.
Credit:AI Image
एक बार टास्क कंप्लीट करने के बाद महिला विक्टिम को उनके बैंक अकाउंट में कुछ रुपये रिसीव हो गए. इसके बाद महिला को यकीन हो गया.
Credit:AI Image
शुरुआती रकम मिलने के बाद विक्टिम को यकीन हो गया कि यह ठीक काम है. इसके बाद महिला ने यकीन करके अलग-अलग बैंक अकाउंट में मोटी रकम ट्रासफर कर दी.
Credit:AI Image
विक्टिम की आंखों में धूल झौंकने के लिए विक्टिम को एक फेक ऐप इंस्टॉल कराया था, जिसमें फर्जी प्रोफिट नजर आता था. विक्टिम ने इस झांसे में करीब 5.69 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
Credit:AI Image
इसके बाद विक्टिम महिला ने जब अपने प्रोफिट रुपयों को निकालने की कोशिश की, तब वह ऐसा नहीं कर पाईं. इसके बाद उन्हें समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी हैं.
Credit:AI Image