सावधान! पहले मिले 2,800 रुपये रिटर्न , आखिर में लगा 37 लाख चूना 

31 July 2024

Credit: AI Image

साइबर फ्रॉड का नया मामला चंडिगढ़ से सामने आया है, जहां एक महिला को साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से ठग लिया है. 

साइबर फ्रॉड का नया केस

Credit: AI Image

साइबर ठगी के इस केस में महिला को सबसे पहले  WhatsApp पर एक मैसेज आया. आखिर में उसने बैंक खाते से 37 लाख रुपये उड़ा लिए.

WhatsApp पर आया मैसेज 

Credit: AI Image

मैसेज पर उसे वर्क फ्रॉम होम पर रहते हुए नौकरी का ऑफर दिया गया. इसके बाद उसे WhatsApp ग्रुप से जोड़ा है, जिसमें 313 मेंबर्स पहले से थे.

वर्क फ्रॉम होम का लालच 

Credit: AI Image

शुरुआत में उसे टास्क के बदले कुछ रुपयों की कमाई हुई. इसके बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा, जिसका नाम 1944 ग्लोबल वर्किंग ग्रुप था.

टास्क के बदले मिले रुपये 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम महिला को 2 हजार रुपये इनवेस्ट करने को कहा और उसे रिटर्न के रूप में 2,800 रुपये वापस किए. ऐसे में उसे 800 रुपये का प्रोफिट हुआ. 

800 रुपये का प्रोफिट

Credit: AI Image

इसके बाद साइबर स्कैमर्स ने अपना शिकंजा कसना शुरू किया. विक्टिम को ज्यादा मोटी कमाई का सपने दिखाए.

मोटी कमाई के दिखाए सपने 

Credit: AI Image

महिला विक्टिम को एक लिंक भेजा और उसकी मदद से एक अकाउंट ओपेन करने को कहा. यहां उसे हाई रिटर्न के लालच दिया.

भेजा एक लिंक 

Credit: AI Image

इसके बाद साइबर ठगों ने विक्टिम को इनवेस्टमेंट करने को कहा. इस दौरान उसे एक फेक अकाउंट भी दिया, जहां उसे फर्जी अमाउंट दिखाया जाता.

फेक अकाउंट, फेक अमाउंट 

Credit: AI Image

ऐसे में विक्टिम जब भी रुपयों को इनवेस्ट करतीं, तो उन्हें फेक बैलेंस दिखाया जाता. ऐसे में विक्टिम का लालच बढ़ता रहा और वह रुपये इनवेस्ट करती रहीं. 

नजर आता था फेक बैलेंस 

Credit: AI Image

इसके बाद जब उन्होंने करीब 37 लाख रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी, तो इसके बाद कुछ रुपयों को निकालने की कोशिश की, तो वह नाकामयाब रहीं.

37 लाख की इनवेस्टमेंट

Credit: AI Image

साइबर स्कैमर्स ने रुपये निकालने के नाम पर विक्टिम से और ज्यादा रुपयों की डिमांड कर दी. इसके बाद उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है. 

कब हुआ भंडाफोड़ 

Credit: AI Image