2 April 2025
Credit: AI Image
भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए साइबर ठग अलग-अलग पैंतरे अपनाते हैं. यहां आज आपको एक नए केस के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
चंडीगढ़ में रहने वाले रिटायर कर्नल और उनकी पत्नी को साइबर ठगों ने शिकार बनाया. उनको 3.4 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.
Credit: AI Image
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर स्कैमर्स ने 18 मार्च को विक्टिम को कॉल किया. इसके बाद विक्टिम पर गंभीर आरोप लगाए.
Credit: AI Image
विक्टिम को बताया कि वह मनी लाउंड्रिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए. यहां विक्टिम को बताया कि उनके नाम के बैंक अकाउंट का यूज गैर कानूनी काम में किया है.
Credit: AI Image
यहां विक्टिम को बताया कि उनके पास 5 लाख रुपये और 20 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग केस में 20 लाख रुपये मिले हैं.
Credit: AI Image
साइबर ठगों ने विक्टिम को बताया कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उनके नाम का अरेस्ट वॉरेंट जारी हो चुका है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को बताया कि उनको जांच के लिए मुंबई आना होगा और जांच में सहयोग करना होगा.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने बताया कि वह जांच में सहयोग के लिए मुंबई तक नहीं आ सकता है. इसके बाद उसे डिजिटल इनवेस्टीगेशन में शामिल होने को कहा.
Credit: AI Image
इसके बाद रिटायर कर्नल और उनकी पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया. इसके लिए उनसे कहा कि अपने फोन को ऑन रखे.
Credit: AI Image
पति और पत्नी तो 10 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इस दौरान विक्टिम ने जांच के नाम पर अपने बैंक अकाउंट में मौजूद रकम का खुलासा कर दिया.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम से जांच के नाम पर रुपये ट्रांसफर करने को कहे. घबराहट में आकर विक्टिम ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर दीं.
Credit: AI Image
इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम का बैंक अकाउंट खाली कर दिया, उसके बाद रिटायर कर्नल की पत्नी को अपनी FD तोड़ने को कहा और उनसे भी रुपये मांगे.
Credit: AI Image
इसके बाद जब विक्टिम को पता चला है कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI Image