25 Mar 2025
Credit: AI Image
साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां चंडीगढ़ के रहने वाले बुजुर्ग को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है.
Credit: AI Image
चंडीगढ़ में रहने वाले विक्टिम को 16 जनवरी के दिन अनजान नंबर से WhatsApp पर कॉल आया. कॉलर ने खुद को पुलिस ऑफिसर बताया. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
Credit: AI Image
साइबर ठग ने विक्टिम को बताया कि उनका नाम एक बड़े साइबर फ्रॉड के केस में है, जहां उनपर मनी लाउंड्रिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को बताया कि एक केस के अंदर आपका नाम है. आपके खिलाफ मनी लाउंड्रिंग समेत कई केस दर्ज हैं को अंजाम दिया है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को हैदराबाद ऑफिस में पहुंचने को कहा. इसके बाद विक्टिम को समझ आया है कि वह साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं.
Credit: AI Image
बुजुर्ग शख्स ने बताया कि वह इतनी दूर नहीं आ सकता है, जिसके बाद स्कैमर्स ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए जांच में सहयोग करने को कहा.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम बुजुर्ग से पुलिस इनक्वायरी के नाम पर पर्सनल डिटेल्स और बैंक डिटेल्स आदि हासिल कर ली.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम पर दबाव बनाया कि वह पुलिस जांच के लिए अपने बैंक खाते में मौजूद रकम को ट्रांसफर कर दे.
Credit: AI Image
इसके बाद आरोपी के कहने पर विक्टिम ने 17 जनवरी को 30.9 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद 18 लाख और फिर 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. ऐसे में टोटल 57.9 लाख रुपये भेज दिए.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने रुपयों की डिमांड को बंद नहीं किया. फिर विक्टिम ने इस मामले में अपने किसी करीबी से मदद मांगी और उन्होंने बताया कि वह साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं.
Credit: AI Image
विक्टिम को जब तक इस केस के बारे में पता चला तब तक उनके बैंक अकाउंट से 57.9 लाख रुपये गंवा दिए थे. इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को जानकारी दी.
Credit: AI Image