फिंगरप्रिंट और फेसलॉक कर देगा फेल, चुरा लेगा पासवर्ड्स, इस वायरस से बचकर रहें

27 Dec 2023

सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने Chameleon Trojan के नए वर्जन का पता लगाया है. ये वायरस बहुत खतरनाक है क्योंकि ये आपके फोन के फिंगरप्रिंट और दूसरे बॉयोमैट्रिक्स को फेल कर सकता है. 

फेल हो जाएगी सिक्योरिटी

आप अपने फोन में बायोमैट्रिक्स या पिन का इस्तेमाल क्यों करते हैं? ताकि फोन को ज्यादा सुरक्षित रखा जा सके. ये मैलवेयर बॉयोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन को डिसेबल कर देता है. 

क्या करता है ये वायरस? 

इतना ही नहीं ये आपके बॉयोमैट्रिक्स को डिसेबल करने के साथ ही आपके पिन को चुरा सकता है. ThreatFabric ने इस मामले में जानकारी दी है. 

Pin करता है चोरी

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये मैलवेयर खुद को गूगल क्रोम और दूसरे एंड्रॉयड ऐप्स में खुद को जोड़ लेता है. इससे डिटेक्शन के बिना कोड्स को रन कराया जा सकता है. 

कैसे करता है हमला? 

ये टॉर्जन Android 12 और पहले के वर्जन पर एक्सेसिबिलिटी सर्विसेस के जरिए एक्सेस हासिल करता था, लेकिन नए वर्जन में ये अलग तरीके से काम करता है. 

किसे बनाता है शिकार? 

ये वायरस डिवाइस के सिक्योरिटी मैकेनिज्म को बायपास करके ऐप्स को एक्सेस कर सकता है. ये ऑन स्क्रीन कंटेंट चुरा सकता है, खुद को ज्यादा परमिशन दे सकता है और बहुत कुछ कर सकता है.

क्या-क्या चोरी कर सकता है? 

चुराए हुए पिन का इस्तेमाल ये मैलवेयर दूसरी जानकारियों को चुराने में करता है. ये आपके क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, लॉगइन क्रेडेंशियल्स और दूसरी डिटेल्स को एक्सेस कर सकता है. 

पिन चुरा कर क्या करता है? 

रिसर्चर्स का कहना है कि ये मैलवेयर यूजर्स की ऐप इस्तेमाल करने की आदतों को भी चेक करता है. जब यूजर्स किसी ऐप को यूज नहीं करते हैं, तो ये हमला कर देता है. 

आदतों पर भी रखता है नजर

खुद को इस मैलवेयर से बचाने के लिए किसी भी अनाधिकारिक सोर्स से कोई ऐप या फाइल डाउनलोड ना करें. अनजान ऐप्स के लिए एक्सेसिबिलिटी सर्विस को ऑन ना करें. 

कैसे बच सकते हैं आप?