सरकारी एजेंसी की Apple यूजर्स को वॉर्निंग, तुरंत करें ये काम

21 Mar 2024

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) समय-समय पर वल्नेरेबिलिटीज के नोट्स रिलीज करता रहता है. इन नोट्स में साइबर सिक्योरिटी के जुड़ी जानकारी दी गई होती हैं.

CERT-In देता है जानकारी

ऐसा ही एक नोट सरकारी एजेंसी ने इस हफ्ते रिलीज किया, जिसमें Apple यूजर्स को लेकर वॉर्निंग दी गई हैं. ये खामियां हाई रिस्क वाली हैं. 

'हाई' रिस्क वॉर्निंग 

ऐपल यूजर्स के लिए CERT-In ने वॉर्निंग जारी की है. हालांकि, इसमें iPhone को शामिल नहीं किया गया है. एजेंसी ने बताया कि ऐपल प्रोडक्ट्स में मल्टीपल खामियां पाई गई हैं. 

किन यूजर्स पर होगा असर

इन खामियों की वजह से साइबर अटैकर्स आर्बिट्रेरी कोड एक्जीक्यूट कर सकते हैं. इसके अलावा रिस्ट्रिक्शन बायपास, सेंसिटिव इंफॉर्मेशन का एक्सेस और कई दूसरी डिटेल्स एक्सेस करते हैं. 

क्या होगा असर? 

इन खामियों का फायदा उठाकर साइबर अटैकर्स यूजर्स को रिमोटली टार्गेट कर सकते हैं. CERT-In ने यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी है. 

रिमोटली कर सकते हैं टार्गेट 

एजेंसी की मानें, तो इन खामियों का असर Apple Vision OS 1.1, Apple TV OS 17.4, Apple WatchOS 10.4 से पहले के वर्जन्स पर पड़ेगा. 

किन डिवाइसेस पर होगा असर?

CERT-In समय-समय पर सभी यूजर्स को साइबर अटैक से बचाने के लिए वल्नेरेबिलिटी नोट्स जारी करता रहता है. एजेंसी ने कुछ दिनों पहले ही गूगल क्रोम यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की थी.

जारी होते रहते हैं नोट्स

हालांकि, इन वल्नेरेबिलिटीज की जानकारी पब्लिक करने से पहले एजेंसी कंपनियों को इसकी जानकारी दे देती है, जिससे ब्रांड्स इसका अपडेट रिलीज कर देते हैं.

कंपनियों को मिलती है जानकारी

आपको करना सिर्फ इतना होता है कि अपने फोन या फिर डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट करना होगा. इससे आपका डिवाइस सिक्योर हो जाएगा.

क्या करना चाहिए आपको?