200MP कैमरे वाला 5G फोन भारत में लॉन्च करेगा Honor,

CEO ने बताई कंपनी की प्लानिंग 

29 Aug 2023

Aajtak.in

Honor 90 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है, लेकिन HonorTech के CEO माधव सेठ ने कंपनी की वापसी से जुड़ी कई डिटेल्स शेयर की हैं. 

लॉन्च होगा नया फोन

बता दें कि Honor 90 स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. कंपनी ने इस फोन को साल की शुरुआत में Honor 90 Pro के साथ लॉन्च किया था. 

चीन में हो चुका है लॉन्च 

Honor Tech के CEO माधव सेठ ने Honor 90 की भारत में लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है. 

कब होगा लॉन्च? 

भारत में ये फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 5000mAh की बैटरी और 66W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. इसमें कोई भी ब्लोटवेयर नहीं होगा. 

क्या होगा खास? 

यानी कंपनी क्लीन UI एक्सपीरियंस के साथ एंट्री करेगी. माधव ने बताया कि इस फोन में प्री-इंस्टॉल्ड गूगल ऐप्स ही मिलेंगे. ये फोन Android 13 पर बेस्ड Magic OS के साथ आएगा. 

Android 13 पर करेगा काम

इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसके साथ कंपनी दो साल का एंड्रॉयड अपडेट भी इस फोन को देगी. ये फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. 

दो साल तक मिलेगा अपडेट 

इसमें 200MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा. फ्रंट में कंपनी 50MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. 

कैमरा सेटअप क्या है? 

स्मार्टफोन 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है. भारत में इस फोन का सीधा मुकाबला OnePlus Nord 3 5G, iQOO Neo 7 Pro और Poco F5 5G से होगा. 

किससे होगा मुकाबला? 

कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि ये 35 हजार रुपये के बजट में आएगा. चीन में ये फोन 2499 युआन (लगभग 29,160  रुपये) की शुरुआती कीमत पर आता है.

कितनी होगी कीमत?