ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में CCTV Bulb भी आसानी से मिल जाते हैं. ये देखने में आम बल्ब ही लगते हैं.
इसको सिक्योरिटी परपस के लिए बनाया गया है. लेकिन, इसका गलत यूज भी किया जा सकता है.
किसी होटल या दूसरे जगहों पर CCTV Bulb लगाकर लोगों के प्राइवेट मूमेंट्स को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है.
इस वजह से आपको इससे सावधान रहने की जरूरत है.
होटल के कमरे में बल्ब और होल्डर को ध्यान से देखें. अगर आपको इसमें कोई होल नजर आ रहा है तो उस पर चेक कर लें.
कैमरा ब्लिंक करते रहते हैं. इस वजह से आप लाइट ऑफ के बाद उसे खोज सकते हैं. अगर आपको कमरे में ब्लिंक होता दिख रहा है तो उस जगह को तुरंत चेक करें.
आपको कई ऐसे ऐप्स आसानी से ऑफिशियल ऐप स्टोर पर मिल जाएंगे जो आसपास लगे हिडेन कैमरा के बारे में पता लगा सकते हैं.
स्मोक डिटेक्टर, एयर फिल्टर इक्विपमेंट, बुक्स, डिजिटल टीवी बॉक्स, हेयर ड्रायर, दीवार घड़ी, पेन या किसी कपड़े में कैमरा छिपा हो सकता है.