16 Mar 2024
Caviar का नाम आपने सुना होगा. ये ब्रांड iPhone और Samsung के फोन्स के लग्जरी वर्जन तैयार करता है, जिनमें सोना, हीरा और दूसरी चीजों का इस्तेमाल होता है.
कंपनी ने अब iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का नया कस्टमाइज्ड वर्जन लॉन्च किया है, जो Apple Vision Pro से प्रेरित है.
इन कस्टमाइज्ड iPhone 15 Pro वर्जन में आपको ऐपल के मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. इनकी कीमत भी काफी ज्यादा है.
Apple Vision Pro थीम वाले iPhone 15 Pro में हेडसेट के सर्कुलर वेंट्स का हिस्सा इस्तेमाल किया गया है. वहीं फोन का निचला हिस्सा हेडसेट के फ्रंट से प्रेरित है.
ये डिजाइन iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दोनों में देखने को मिलता है. ये ऐपल के सबसे पावरफुल फोन्स हैं, जो अभी मौजूद हैं.
दूसरे Caviar डिजाइन वाले फोन्स की तरह ही इन iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत काफी ज्यादा है.
iPhone 15 Pro की कीमत 8,060 डॉलर से शुरू होती है. यानी इसकी कीमत भारतीय रुपये में लगभग 6,68,000 रुपये होती है.
ये डिवाइसेस Caviar के 'फ्यूचर कलेक्शन' का हिस्सा हैं. इस लिस्ट में Tesla Cybertruck से प्रेरित डिजाइन वाला Samsung S24 Ultra भी मौजूद है.
इसके अलावा फ्यूचर कलेक्शन में कई दूसरे iPhone डिजाइन भी हैं, जो अलग-अलग चीजों से प्रेरित हैं. ध्यान रहे कि इन फोन्स में आपको कोई स्पेशल फीचर नहीं मिलेगा.