By: Aajtak.in
टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम कार के टायर के एयर प्रेशर की जानकारी ड्राइवर के मोबाइल या डैशबोर्ड पर मौजूद स्क्रीन पर नजर आती है.
TPMS के नाम से यह सेंसर दो तरह से काम करते हैं. इसमें सेंसर को टायर के ऊपर फिट किया जाता है, या फिर सेंसर को टायर के अंदर लगाया जाता है.
कार के टायर के ऊपर लगने वाले सेंसर के गिरने या चोरी होने का डर रहता है, जबकि टायर के अंदर लगे सेंसर सेफ रहते हैं, जो न गिरते हैं और न चोरी होते हैं.
आज हम Flipkart और Amazon पर मिलने वाले सस्ते टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम के बारे में बताने जा रहे हैं.
ऑनलाइन मौजूद टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को खरीदने से पहले, उसकी डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें. चेक कर लें कि वह इंटरनली फिट होगा या एक्सटर्नली काम करेगा.
Flipkart और Amazon पर लिस्टेड अधिकतर प्रोडक्ट के साथ हमने पाया कि सेंसर अपनी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाते हैं, जो डैशबोर्ड पर रखी जाएगी और यह सोलर से काम करेगी.
कई सेंसर स्मार्टफोन पर भी टायर का प्रेशर दिखाने का काम करते हैं. जो लोग डैशबोर्ड पर कुछ नहीं रखना चाहते हैं, वे मोबाइल पर जानकारी दिखाने वाले सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Flipkart पर मौजूद इस प्रोडक्ट को 2799 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह 8 से लेकर50 PSI Pressure Gauge को सपोर्ट करेगा. यह Internal सेंसर है.
ये भी फ्लिपकार्ट पर मौजूद है और इसकी कीमत 2349 रुपये का है. इसमें भी सोलर पावर से चलने वाला डिस्प्ले और चार सेंसर मिलते हैं. धूप न होने पर इसमे USB केबल लगाया जा सकता है.