Google Maps ने खतरे में डाली जान, पानी में जा गिरी कार, डेटा बचाने में ना करें ये गलती

27 July 2025

Photo: AI Generated

Google Maps का बहुत से लोग नेविगेशन आदि में यूज करते हैं. Android Auto उसका ही एक रूप है, जो कार में लगाया जाता है. 

कई लोग करते हैं यूज 

Photo: AI Generated

Android Auto के तहत एक ब्लू एरो यूजर्स को रास्ता दिखाता है और मंजिल तक पहुंचाने का दावा करता है. लेकिन इसकी वजह से कुछ हादसे हो चुके हैं.

ऐसे दिखाता है नेविगेशन 

Photo: AI Generated

दरअसल, शुक्रवार को देर रात नवी मुंबई के बेलापुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. आइये इस मामले का बारे में जानते हैं. 

मुंबई में हुआ हादसा 

Photo: AI Generated

Google Maps के डायरेक्शन पर चल रही एक महिला की कार सीधे खाड़ी में जा गिरी. हादसे के समय पानी का बहाव तेज था और महिला उसमें बहने लगी. 

Maps के डायरेक्शन 

Photo: AI Generated

हादसे वाले मौके पर मरीन सिक्योरिटी (सागरी सुरक्षा) पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू कर  महिला की जान बचा ली. 

रेस्क्यू कर जान बचाई गई 

Photo: AI Generated

Google Maps के जरिए दी जाने वाली गलत नेविगेशन की वजह से यह कोई पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. 9 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भी एक हादसा हुआ था. 

पहले भी हो चुके हैं हादसे 

Photo: AI Generated

अब सवाल आता है कि Google Maps पर ये गलतियां क्यों होती है और किन लोगों के साथ होती हैं. आइए इन गलतियों के पीछे की वजह जानते हैं. 

क्यों होती हैं ये गलतियां? 

Photo: AI Generated

दरअसल, नए रोड बनने के बाद कुछ जगहों पर पुरानी सड़कें बंद कर दी जाती हैं. ऐसे में अगर न्यू सड़क का डेटा अपडेट ना किया जाए तो इस तरह की समस्या होती हैं. 

पुराना डेटा 

Photo: AI Generated

अक्सर घनी आबादी, ज्यादा बिल्डिंग, टनल और जंगलों के बीच में कई बार खराब मौसम के दौरान GPS सिग्नल कमजोर पड़ जाते हैं. ऐसे में कई बार गलत डायरेक्शन दिखाने लगता है.

खराब GPS सिग्नल

Photo: AI Generated

Google Maps कई बार ग्रामीण इलाकों में मौजूद पुराने सड़कों पर भी गलत जानकारी देता है. इसलिए ग्रामीण इलाकों में कई बार ये प्रॉब्लम होती है. 

ग्रामीण इलाकों में प्रॉब्लम 

Photo: AI Generated

कई बार यूजर्स डेटा बचाने के चक्कर में अपने Google Maps को अपडेट नहीं करते हैं. हम सलाह देते हैं कि Google Maps को अपडेट करें. नए डेटा के साथ अपडेट करें. 

क्यों होती हैं ये प्रॉब्लम

Photo: AI Generated