By: Aajtak.in
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. भारत में भी ये काफी पॉपुलर है और कई बार लोग दूसरों का वॉट्सऐप अकाउंट हैक करना चाहते हैं.
ऐसे में आप भी किसी दिन हैकिंग का शिकार हो सकते हैं. हमने AI (Bing चैटबॉट) से WhatsApp Hacking से जुड़ा सवाल किया, जिसके जवाब में AI ने खुद को सेफ रखने के कुछ तरीके बताए हैं.
अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए आप Two-Step Verification यूज इनेबल कर सकते हैं. इसके लिए आपको Setting > Account > Two-Step Verification में जाना होगा. यहां से आप इसे इनेबल कर सकते हैं.
वॉट्सऐप के लिए लॉक स्क्रीन सेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको Setting > Privacy पर जाना होगा. फिर Screen Lock पर क्लिक करना होगा. इस तरह से आपके फिंगरप्रिंट या PIN से ऐप लॉक हो जाएगा.
अगर आपको लगता है कि कोई आपके मैसेज चुपके से पढ़ रहा है. या आपका अकाउंट कहीं लॉग्ड-इन है, तो आप Linked Devices में जाकर इसे चेक कर सकते हैं और लॉग-आउट कर सकते हैं.
वॉट्सऐप वेब और कम्पैनियन मोड की मदद से कोई आपका अकाउंट एक्सेस कर सकता है. इसके लिए उसे आपके डिवाइस की जरूरत होगी.
ऐसे में आप अपना डिवाइस किसी को देते हुए वॉट्सऐप को लॉक रखें, जिससे कोई दूसरे डिवाइस को लिंक ना कर सके. इसके अलावा किसी से वेरिफिकेशन कोड शेयर ना करें.
अगर कोई संदिग्ध लिंक आता है, तो उस पर क्लिक ना करें. ना ही आपको किसी संदिग्ध फाइल को डाउनलोड करना चाहिए.
अपने स्मार्टफोन को अपडेट रखें, जिससे कोई आपका फोन हैक ना कर सके. हमेशा अपने स्मार्टफोन को सिक्योर रखने के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का इस्तेमाल करें.