Sextortion एक तरह का घिनौना साइबर क्राइम है. हाल ही के दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. एक मामले में तो रेलवे कर्मचारी ने खुदखुशी कर ली थी.
आज हम आपको एक खास टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके बाद यूजर्स को Sextortion जैसे मामलों से दूरी बनाने में मदद मिलेगी. आइए इसके बारे में जानते हैं.
दरअसल, Sextortion में साइबर क्रिमिनल एक वीडियो कॉल करते हैं. इसके बाद कोई आपत्तिजनक हरकत करके, वे वीडियो रिकॉर्ड कर लेती हैं.
इस तरह के वीडियो को वह ऐसे प्रजेंट करते हैं, जिसमें आप एक विक्टिम की तरह नजर आ सकते हैं. ऐसा करके वे आपको ब्लैकमेल करते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर शेयरिंग का नाम लेकर डराते हैं.
इसके बाद स्कैमर्स भोले-भाले लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर लेते हैं. बीते महीने अक्टूबर में Sextortion का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक रेलवे कर्मचारी ने परेशान होकर खुदखुशी कर ली.
Sextortion से बचाव करने के लिए आप WhatsApp के एक खास फीचर की मदद ले सकते हैं. दरअसल, WhatsApp में unwanted calls को रोकने का फीचर है.
ऐसा करने से अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स आपके हैंडसेट में रिंग नहीं करेंगी. हालांकि वॉट्सऐप के मिस्ड कॉल की लिस्ट में वह नज़र आएगी.
WhatsApp में Silence Unknown Callers का फीचर है, उसे इनेबल करना होगा. इसके लिए वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं, वहां प्राइवेसी पर क्लिक करें और फिर कॉल्स में जाएं और Silence Unknown Callers को इनेबल कर दें.
Silence Unknown Callers को इनेबल करने के बाद अनजान नंबर से आने वाली सभी कॉल्स साइलेंस हो जाएंगी. यह आपको स्कैम या फिर Sextortion से बचाव करने में मदद कर सकती हैं.