10 Aug 2025
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass की शुरुआत 15 अगस्त से होने वाली है. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दे चुके हैं.
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल हैं. ऐसे ही चुनिंदा सवालों के जवाब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नोटिफिकेशन्स की मदद से दिए हैं.
Photo: Getty Images
लोगों को किसी भी गलत जानकारी से बचाने के लिए NHAI पहले ही FASTag Annual Pass को लेकर जानकारी शेयर कर चुका है.
Photo: Getty Images
सबसे पहले बता देते हैं FASTag Annual Pass की कीमत 3 हजार रुपये है. इसके एक्टिवेट करने के लिए Rajmarg Yatra App या ऑफिशियल पोर्टल का सहारा लेना होगा.
Photo: Getty Images
NHAI ने बताया कि FASTag Annual Pass को अन्य व्हीकल पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. ये पास उसी व्हीकल पर लागू होगा, जिस पर वह रजिस्टर्ड है.
Photo: Getty Images
अगर रजिस्टर्ड व्हीकल के अलावा किसी अन्य व्हीकल पर FASTag Annual Pass को यूज किया जाता है तो वह डिएक्टिवेट हो जाएगा. ये जानकारी NHAI पर लिस्टेड है.
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass, जैसा की नाम से ही पता चलता है कि यह 1 साल या 200 ट्रिप्स के लिए लागू होगा. उसके बाद यह सामान्य Fastag में बदल जाएगा. दोबारा 3 हजार रुपये की पेमेंट करके एक्टिवेट कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass को लेकर कई एक्सपर्ट का अनुमान है कि अगर आप पूरे 200 ट्रिप कर लेते हैं तो करीब 2 हजार से 4 हजार रुपये तक का फायदा होगा.
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass सिर्फ राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे (NE) टोल प्लाजा पर लागू होगा.
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass लेना जरूरी नहीं है. मौजूदा FASTag सिस्टम पहले की तरह काम करेगा. जब बिना पास के टोल प्लाजा पर आएंगे तो वहां लागू रेट्स की पेमेंट्स FASTag के जरिए करनी होगी.
Photo: Getty Images