कंपनी ने दिया जवाब
Jio bharat phone: जियो ने भारत में अपना नया और सस्ता 4G Phone लॉन्च कर दिया है. इसको लेकर लोगों में कई सवाल हैं, जिनके जवाब कंपनी ने लिस्टेड किए हैं.
Jio bharat 4G Phone को लेकर कई लोगों का पहला सवाल है कि क्या इस फोन में Airtel या Vi की सिम चला सकेंगे?
Jio bharat Phone में यूजर्स दूसरी टेलिकॉम कंपनी की सिम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यह जानकारी Jio वेबसाइट पर लिस्टेड है.
Jio bharat 4G Phone में 1.77 इंच का स्क्रीन देखे को मिलेगा. इसमें 128 जीबी तक का SD Card लगा सकते हैं.
लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस हैंडसेट में 1000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें बैक पैनल पर कैमरा है.
Jio bharat 4G Phone में यूजर्स को Jio Cinema, JioSaavn, JioPay जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.
Jio bharat V2 को 2 कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो Ash Blue और Solo Black कलर हैं. वहीं K1 Karbonn फोन ग्रे और रेड कलर में आता है.
Jio bharat Phone में यूजर्स कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन इस्तेमाल कर पाएंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें रिकॉर्डिंग का फीचर है.
जियो ने बताया है कि इस मोबाइल के साथ चार्जर भी साथ दिया जाएगा. कई मोबाइल ब्रांड ने कुछ फोन के साथ चार्जर अडेप्टर देना बंद कर दिया है.