किसने हैक किया है आपका फोन? जानने का ये है परफेक्ट तरीका 

31 May 2023

मोबाइल आजकल सिर्फ कॉलिंग और मैसेज आदि तक सीमित नहीं रहा है. अब मोबाइल स्मार्टफोन हो गया है, जिससे इंटरनेट, ऑनलाइन पेमेंट समेत बहुत से काम होते हैं

फोन से ढेरों काम 

Credit: Getty

स्मार्टफोन में आजकल कैमरा भी होता है, जिससे फोटो और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती हैं. अब सवाल आता है कि क्या साइबर क्रिमिनल्स भी हमारे फोन का कैमरे एक्सेस कर सकते हैं. 

फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग

Credit: Getty

इसका जवाब हां हैं, जिसमें कई साइबर क्रिमिनल्स स्पाईवेयर ऐप या फिर कोई मैलयेवेयर इंस्टॉल कर देते हैं. इससे वे हैकर्स आसानी से फोन कैमरा हैकर करके उसको नुकसान पहुंचा सकता है.

फोन हो सकता है हैक?

Credit: Getty

आज हम आपको इस तरह के हैकिंग और स्पाई से बचाव के तरीके जा रहे हैं. दरअसल, Android फोन में एक खास फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से देख सकते हैं कि कब कैमरा यूज हो रहा है. 

हैकिंग का ऐसे लगाएं पता

दरअसल, आजकल एंड्रॉयड फोन में कैमरा और माइक ऑन होने पर, उसके डिस्प्ले पर टॉप कार्नर पर राइट साइड एक लाइट नजर आती है, या फिर कैमरा/ माइक का आइकन दिखाई देगा. 

डिस्प्ले पर दिखेगा साइन 

अगर आप कैमरे का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसके बावजूद मोबाइल स्क्रीन पर टॉप साइट पर कैमरा या डॉट आइकन दिख रहा है, तो समझिए आपका मोबाइल हैक हो चुका है. 

देखें ये साइन 

इससे बचाव के लिए आप मोबाइल की सेटिंग का सहारा ले सकते हैं, जहां हर एक ऐप के परिमिशन चेक कर सकते हैं. संदिग्ध ऐप नजर आने वाले उसे अलग कर दें. 

ऐसे करें बचाव 

उदाहरण के तौर पर समझें तो कोई ऐप है, जिसका काम सिर्फ वॉयस रिकॉर्डिंग की सुविध देना हो, ऐसे में उसे कैमरा का एक्सेस देना जरूरी नहीं  है. 

कैसे पहचानें स्पाई ऐप? 

ऐसे ऐप से यूजर्स को सावधान रहना चाहिए. दरअसल, कई ऐप हैकर्स के निशाने पर काम करते हैं, ये आपका डेटा चोरी कर सकते हैं. 

पर्सनल फोटो कर सकते हैं चोरी