किसी की जासूसी या फिर यूं कहें कि पर्सनल वीडियोज हासिल करने के लिए लोग स्पाई कैमरे का यूज करते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइस तरह के कैमरे किसी छिपे हुए जगह पर लगाए जाते हैं, जिससे किसी का ध्यान इस पर नहीं जाए.
Pic Credit: urf7i/instagramहोटल्स या हॉस्टल में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. जहां लोगों ने स्पाई कैमरे के जरिए किसी का वीडियो बना लिया है.
क्या आप जानते हैं कि इस तरह के स्पाई कैमरे वाले बल्ब भी बाजार में मौजूद हैं. इन बल्ब में एक हिडेन कैमरा होता है.
इस कैमरे से कोई चोरी छिपे आपका वीडियो बना सकता है. इतना ही नहीं ये वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramHidden Camera के साथ Wi-Fi कनेक्टिविटी का ये कॉम्बो किसी के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramअगर आप इस तरह के जाल में फंस गए हैं, तो कोई आपका प्राइवेट वीडियो बनाकर और ब्लैकमेल कर सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के बल्ब लगभग 1400 रुपये में मिल जाएंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramअगली बार आप जब किसी होटल में रुकें, तो दूसरी जगहों की तरह ही बल्ब को भी चेक कर लें. यहां भी कैमरा छिपा हो सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagram