15 Apr 2025
जल्द ही आपके फोन पर नंबर नहीं नाम से कॉल आना शुरू हो सकती हैं. DoT ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कॉलर नेम डिस्प्ले सिस्टम का ट्रायल शुरू करने के लिए कहा है.
Caller Name Presentation (CNAP) को देश भर में रोलआउट किया जाएगा. ये फीचर लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से दी जानकारी में बताया है कि इस फीचर को आने वाले कुछ महीनों में रोलआउट किया जा सकता है.
ये कदम लोगों को साइबर फ्रॉड्स से बचाने के लिए उठाया जा रहा है. देश में साइबर फ्रॉड के कई मामले हर दिन सामने आते हैं.
DoT ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से इंटर-ऑपरेटर CNAP ट्रायल पूरा करके 18 अप्रैल तक इस पर विस्तृत रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कहा है.
ये ट्रायल्स हरियाणा और महाराष्ट्र में शुरू हो चुका है. जियो और एयरटेल ने आपने टेस्ट को लगभग पूरा कर लिया है. Vi भी जल्द ही Jio और Airtel के साथ ट्रायल शुरू करेगा.
शुरुआत में इस सर्विस का फायदा 4G और 5G यूजर्स को मिलेगा. 2G सब्सक्राइबर्स को इस फीचर के लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
Vi और Airtel ने IMS (IP मल्टीमीडिया सबसिस्टम) टेक्नोलॉजी को देश भर में लगाने के लिए Nokia के साथ साझेदारी की है.
ये एक जरूरी टेक्नोलॉजी है, जो CNAP और स्पैम डिटेक्शन जैसे दूसरे एनालिटिक्स की नींव है. वहीं जियो अपनी खुद की CNAP टेक्नोलॉजी तैयार कर रहा है.