spam callsITG 1739946318340

कॉल आने पर नंबर के साथ नाम भी आएगा नजर, शुरू हुआ ट्रायल

AT SVG latest 1

15 Apr 2025

g3407e7554 1744694854

जल्द ही आपके फोन पर नंबर नहीं नाम से कॉल आना शुरू हो सकती हैं. DoT ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कॉलर नेम डिस्प्ले सिस्टम का ट्रायल शुरू करने के लिए कहा है. 

कॉल आने पर दिखेगा नाम 

gabad84bc5 1744694853

Caller Name Presentation (CNAP) को देश भर में रोलआउट किया जाएगा. ये फीचर लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. 

देश भर में होगा रोलआउट 

smartphone Virus unsplashITG 1742897136880

मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से दी जानकारी में बताया है कि इस फीचर को आने वाले कुछ महीनों में रोलआउट किया जा सकता है. 

कब तक शुरू होगी सर्विस 

smartphone unsplash 10ITG 1742897135076

ये कदम लोगों को साइबर फ्रॉड्स से बचाने के लिए उठाया जा रहा है. देश में साइबर फ्रॉड के कई मामले हर दिन सामने आते हैं.

साइबर फ्रॉड से बचाएगा

smartphone unsplash 7ITG 1742897133567

DoT ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से इंटर-ऑपरेटर CNAP ट्रायल पूरा करके 18 अप्रैल तक इस पर विस्तृत रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कहा है. 

जल्द सबमिट होगी रिपोर्ट 

smartphone unsplash 8ITG 1740463243141

ये ट्रायल्स हरियाणा और महाराष्ट्र में शुरू हो चुका है. जियो और एयरटेल ने आपने टेस्ट को लगभग पूरा कर लिया है. Vi भी जल्द ही Jio और Airtel के साथ ट्रायल शुरू करेगा.

कहां-कहां हो रहा है ट्रायल 

smartphone unsplash 5ITG 1740463201840

शुरुआत में इस सर्विस का फायदा 4G और 5G यूजर्स को मिलेगा. 2G सब्सक्राइबर्स को इस फीचर के लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. 

2G यूजर्स को करना होगा इंतजार

smartphone unsplash 4ITG 1740463184925

Vi और Airtel ने IMS (IP मल्टीमीडिया सबसिस्टम) टेक्नोलॉजी को देश भर में लगाने के लिए Nokia के साथ साझेदारी की है. 

Nokia के साथ ही पार्टनरशिप

Smartphone hanging tipsITG 1740463162584

ये एक जरूरी टेक्नोलॉजी है, जो CNAP और स्पैम डिटेक्शन जैसे दूसरे एनालिटिक्स की नींव है. वहीं जियो अपनी खुद की CNAP टेक्नोलॉजी तैयार कर रहा है. 

जियो खुद कर रहा काम