गूगल ने पिछले साल थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग वाले ऐप्स बंद कर दिए थे. लेकिन, इनबिल्ट ऐप से कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है.
हालांकि, इससे कॉल रिकॉर्ड करने पर सामने वाले को इसके बारे में पता चल जाता है यानी कॉल रिकॉर्डिंग का अलर्ट मिल जाता है.
अब इसका विकल्प तैयार किया गया है. चीनी मोबाइल मेकर OPPO ने ODialer लॉन्च किया है.
इस ऐप को Google Phone ऐप से रिप्लेस किया जा सकता है. इस ऐप को OPPO, OnePlus और Realme के फोन में यूज किया जा सकता है.
इस ऐप की खास बात है कि इससे सामने वाले यूजर को कॉल रिकॉर्डिंग का अलर्ट नहीं मिलता है.
इससे कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होने पर भी सामने वाले को पता नहीं चलेगा. यानी आप बिना किसी चिंता के कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.
ODialer को गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है. इसको अभी तक 5000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
ऐसे में अगर आप ऐसा ऐप खोज रहे थे जिससे आप कॉल रिकॉर्डिंग भी कर लें और किसी तो पता भी ना चले तो ये एक अच्छा अल्टरनेटिव ऐप हो सकता है.
इसमें स्पीड डायल और दूसरे कई फीचर्स मिलेंगे. इसको प्ले स्टोर पर अच्छी रेटिंग दी गई है.