22th December 2022 By: Aajtak

बात करते करते कट जाता है फोन? ये तो नहीं है वजह

अगर बार बार आपका फोन बात करते हुए कट जाता है, तो इसे कॉल ड्रॉप की समस्या कहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी कई वजह होती हैं. खासकर सेल टावर से दूरी, मौसम का खराब होना और भी बहुत कुछ. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कुछ परिस्थितियों में फोन पर लगा कवर भी कॉल ड्रॉप का जिम्मेदार होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दरअसल, कुछ फोन कवर्स की वजह से डिवाइस का एंटीना ब्लॉक होता है और फोन तक सिग्नल ठीक से नहीं पहुंचता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

फोन का कम चार्ज होना भी कई बार कॉल ड्रॉप की वजह बनता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वैसे ज्यादातर मामलों में इसकी वजह खराब नेटवर्क क्वालिटी होती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कुछ जगहों पर सही सिग्नल नहीं पहुंचता है या यूजर सेल टावर से काफी दूर होता है. इसलिए ऐसी दिक्कते होती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप भी इस दिक्कत से परेशान हैं, तो अपने फोन का कवर निकाल दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अपनी लोकेशन चेंज करें, वाईफाई कॉलिंग ट्राई करें या फिर नेटवर्क सेटिंग में बदलाव करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram