बात करते करते कट जाता है फोन? ये तो नहीं है वजह
अगर बार बार आपका फोन बात करते हुए कट जाता है, तो इसे कॉल ड्रॉप की समस्या कहते हैं.
इसकी कई वजह होती हैं. खासकर सेल टावर से दूरी, मौसम का खराब होना और भी बहुत कुछ.
कुछ परिस्थितियों में फोन पर लगा कवर भी कॉल ड्रॉप का जिम्मेदार होता है.
दरअसल, कुछ फोन कवर्स की वजह से डिवाइस का एंटीना ब्लॉक होता है और फोन तक सिग्नल ठीक से नहीं पहुंचता है.
फोन का कम चार्ज होना भी कई बार कॉल ड्रॉप की वजह बनता है.
वैसे ज्यादातर मामलों में इसकी वजह खराब नेटवर्क क्वालिटी होती है.
कुछ जगहों पर सही सिग्नल नहीं पहुंचता है या यूजर सेल टावर से काफी दूर होता है. इसलिए ऐसी दिक्कते होती हैं.
अगर आप भी इस दिक्कत से परेशान हैं, तो अपने फोन का कवर निकाल दें.
अपनी लोकेशन चेंज करें, वाईफाई कॉलिंग ट्राई करें या फिर नेटवर्क सेटिंग में बदलाव करें.