FB पर विज्ञापन, WhatsApp पर मैसेज, 2 करोड़ का लोन... फिर लगा 3.4 करोड़ का चूना

15 April 2024

Cyber Fraud का एक नया मामला सामने आया है, जहां पुणे के रहने वाले CA को साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया. इस केस में CA को 3.4 करोड़ रुपये का चूना लगा. 

Cyber Fraud का नया केस 

3.4 करोड़ रुपये जुटाने के लिए CA ने अलग-अलग बैंक से 2 करोड़ रुपये लोन के रूप में उठाए थे. आइए इस पूरे मामले के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

3.4 करोड़ का लगा चूना 

पुणे में रहने वाले शख्स एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. इस साल फरवरी में वे एक दिन फेसबुक चला रहे थे, तभी उन्हें एक ऐप बेस्ड एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी मिली. 

ऐसे हुई ठगी की शुरुआत 

लिंक पर एक क्लिक किया और उसके बाद वे एक WhatsApp Group में शामिल हो गये. इस ग्रुप का नाम एक ब्रिटिश कंपनी के नाम पर था. इस ग्रुप पर प्रोफिट्स और इनवेस्टमेंट्स के ढेरों मैसेज आते थे.

WhatsApp Group में शामिल 

प्रोफिट के लालच में आकर विक्टिम ने एक लिंक पर क्लिक करके डिटेल्स को भर दिया, जिसमें बैंक डिटेल्स आदि भी शामिल थी. साथ ही एक ऐप इंस्टॉल कर लिया. 

लिंक पर शेयर की डिटेल्स 

कुछ दिन मिली टिप्स के बाद यूजर्स ने अलग-अलग स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट कर दिया. CA को इस दौरान अच्चे रिटर्न का लालच दिया. 

स्टॉक मार्केट में किए इनवेस्ट

अच्छे प्रोफिट के चक्कर में विक्टिम ने कई पेमेंट कर दी. यह पेमेंट 50 हजार रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की थी.

अलग-अलग पार्ट में पेमेंट

विक्टिम ने ऐसे 3.4 करोड़ रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी, जिसमें से 2 करोड़ रुपये तीन अलग-अलग बैंक से लोन लेकर ट्रांसफर किए थे. 

2 करोड़ का लिया था लोन 

साइबर ठगों ने विक्टिम के मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल कराया था, उस ऐप में यूजर्स को अच्छा-खासा प्रोफिट नजर आ रहा था. इस प्रोफिट के लालच में वह रुपये लगाता रहा. 

ऐप पर नजर आता था प्रोफिट 

साइबर फ्रॉड के इस खेल का खुलासा तब हुआ, जब विक्टिम ने अपने प्रोफिट से कुछ रुपये निकालने की कोशिश की. इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम को कुछ रुपये डोनेट करने को कहा. 

कब हुआ सच का खुलासा?