12 July 2024
नया फोन खरीदते वक्त हमें EMI का ऑप्शन भी मिलता है. यानी आप एक बार में पूरा पैसा देने के बजाय महीने की किस्त पर फोन को खरीद सकते हैं.
सुनने में ये डील अच्छी लगती है, लेकिन इस डील में की गई गलतियां आपको काफी महंगी पड़ सकती हैं. हम ऐसे ही कुछ पॉइंट्स पर बात करेंगे.
सबसे पहले आपको EMI पर फोन खरीदते हुए देखना चाहिए कि स्टैंडर्ड EMI या फिर नो-कॉस्ट EMI कौन-सा ऑप्शन मिल रहा है.
अगर आपको नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलता है, तो इसका मतलब है कि आपको फोन की कीमत के अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा. ये सबसे अच्छा ऑप्शन होता है.
कई बार लोग EMI पर फोन खरीदते हुए बेस्ट डील नहीं देखते हैं. लोगों का ध्यान सिर्फ EMI, प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर पर होता है. ऐसे में आपसे बेस्ट डील मिस हो जाती है.
हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका बजट क्या है. चूंकि EMI में आपको कीमत कम लगती है, इसलिए लोग महंगे फोन्स को भी खरीद लेते हैं.
ऐसे में आप पर EMI का बोझ बढ़ेगा. बेहतर होगा कि आप पहले अपना बजट फिक्स करें और फिर EMI पर अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन चुनें.
किसी भी लोन को साइन करते हुए या फिर चुनते हुए डॉक्यूमेंट्स को ठीक तरीके से पढ़ें. ध्यान रखें कि जल्दबाजी में कहीं आपसे गलती ना हो.
कुछ लोग कम EMI के लिए लंबी अवधि का चुनाव करते हैं. ऐसा करना सही नहीं है, इससे आप पर ब्याज का बोझ बढ़ेगा. बेहतर होगा कि आप कम वक्त के लिए EMI का चुनाव करें.