क्या है Bumble ऐप? जहां श्रद्धा से मिला था आफताब

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर मर्डर कांड का आरोपी आफताब पूनावाला फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. वो रोज नए-नए खुलासे कर रहा है. पुलिस को अभी तक शव के सभी टुकड़े नहीं मिले हैं. 

आफताब और श्रद्धा वॉल्कर की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी. बताया गया है कि डेटिंग ऐप के जरिए ही वो कई लड़कियों से मिलता था.

इस डेटिंग ऐप का नाम Bumble है. इसको भारत में काफी लोग इस्तेमाल करते हैं. 

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. ऐपल ऐप स्टोर भी ये काफी पॉपुलर है. 

इस ऐप को साल 2014 में लॉन्च किया गया था. इसका भी इस्तेमाल टिंडर की तरह ही किया जाता है. 

Bumble पर तीन मोड्स दिए गए हैं. इसमें एक मोड डेटिंग, दूसरा फ्रेंडशिप और एक बिजनेस नेटवर्किंग के लिए दिया गया है.

यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी मोड को सेलेक्ट करके आगे बढ़ सकता है. इसके बाद यूजर के सामने कई प्रोफाइल्स आती हैं. 

यूजर मैचिंग में इंटरेस्ट होने पर राइट स्वाइप करता है जबकि ना होने पर लेफ्ट स्वाइप कर सकता है.

यूजर ने जिसको राइट स्वाइप किया है, अगर उसने भी यूजर को राइट स्वाइप किया तो उसको नोटिफिकेशन मिलता है. इसके बाद यूजर एक-दूसरे से चैट कर सकते हैं.