28 April 2027
Credit: AI Image
चोरी के केस आपने जरूरी सुने या पढ़े होंगे. यूं तो लोग चोरों से बचाव के लिए कैमरा आदि यूज करते हैं, उसके बाद भी कई लोगों के घरों में चोरी हो जाती है.
Credit: AI Image
आज हम आपको एक खास तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे यूजर्स आसानी से रात के अंधेरे में होने वाली चोरी को रोकने का काम करेगा.
Credit: AI Image
वैसे तो लोग चोरी आदि से बचाने के लिए कैमरा आदि का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी सेटअप कॉस्ट 4-5 हजार रुपये आती है.
Credit: AI Image
आपको एक ऐसे खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर को आसानी सेफ रख सकते हैं.
Credit: AI Image
आपको मोशन सेंसर बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ हो जाती है. इसे बाजार से आसानी से खरीद सकेंगे.
Credit: AI Image
मोशन सेंसर नाम के ये बल्ब ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं. जब भी यह अपनी रेंज में कोई एक्टिविटी ट्रैक करेंगे, तो वे ऑटो मैटिक ऑन हो जाएंगे.
Credit: AI Image
इसे घर के किसी भी कौने में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे आप घर के बाथरूम या फिर स्टोर रूम आदि में लगवा सकते हैं.
Credit: AI Image
मोशन सेंसर के साथ आने वाले इन बल्ब की कीमत 179 रुपये से शुरू होती है. ये डिटेल्स ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से ली है.
Credit: AI Image
मोशन सेंसर के साथ आने वाले इन बल्ब को आप आसानी से स्थानीय मार्केट या ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
Credit: AI Image