8 Dec 2024
Credit: AI Image
घर में चोरी के कई केस आपने सुने होंगे, सेफ्टी के लिए आज आपको एक खास गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
यहां आपको सेंसर बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ हो जाते हैं. इसे बाजार से आसानी से खरीद सकेंगे.
Credit: AI Image
मोशन सेंसर नाम का बल्ब और लाइट बाजार में मौजूद हैं. इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है.
Credit: AI Image
मोशन सेंसर नाम के ये बल्ब ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं. जब भी यह अपनी रेंज में कोई एक्टिविटी ट्रैक करेंगे, तो वे ऑटोमैटिक ऑन हो जाएंगे.
Credit: AI Image
इसे घर के किसी भी कौने में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे आप घर के बाथरूम या फिर स्टोर रूम आदि में लगवा सकते हैं.
Credit: AI Image
घर में जैसे ही कोई चोर आदि एंट्री करेगा तो मोशन सेंसर के साथ आने वाला यह बल्ब ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगा.
Credit: AI Image
मोशन सेंसर के साथ आने वाले इन बल्ब की कीमत 179 रुपये से शुरू है. ये डिटेल्स ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से ली है.
Credit: AI Image
मोशन सेंसर के साथ आने वाले इन बल्ब को आप आसानी से स्थानीय मार्केट या ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
Credit: AI Image
घर में बाथरूम, बालकनी या किसी अन्य जगह पर लगा सकते हैं. कई बार लोग लाइट ऑफ करना भूल जाते हैं. ऑटोमैटिक ऑन ऑफ होने वाले इस फीचर की मदद से घर की लाइट बेवजह ऑन नहीं रहेंगी.
Credit: AI Image