ये हैं Realme के बेस्ट वायरलेस ईयरफोन्स 

05 November 2021 By: Sachin Dhar Dubey



लेटेस्ट काउंटरपॉइंट रिसर्च से बात सामने आई है कि भारतीय TWS मार्केट में Realme सेकंड बेस्ट ब्रांड है. 


2021 की तीसरी तिमाही तक कंपनी का मार्केट शेयर 8.1 प्रतिशत है. कंपनी की सफलता में Buds Air 2 और  Buds Q2 Neo का बड़ा हाथ है. 


अफोर्डेबल सेगमेंट में बेस्ट ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की लिस्ट में शामिल हैं. रियलमी से ऊपर 35% से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ boAt का नाम है. 

हम आपको यहां रियलमी के पोर्टफोलियो से कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदना सबसे बेहतर होगा.


Realme Buds Air 2 को इस साल फरवरी में 3,299 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल, कंपनी की वेबसाइट से इसे 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. 


 ये डिवाइस एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन, 25 घंटे की टोटल बैटरी, डुअल माइक नॉयज कैंसिलेशन, 10mm बेस ड्राइवर्स और लो लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ आती है.

Realme Buds Q2 Neo को भारत में जुलाई में 1,599 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल, कंपनी की वेबसाइट से 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है.


 ये ईयरबड्स गेमिंग मोड, 20 घंटे की बैटरी, एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन, 10mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स और इंस्टैंट पेयरिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं.

Realme Buds Q2 भी कंपनी की एक बेहतरीन डिवाइस है. इस डिवाइस को भारत में इस साल की शुरुआत में 2,499 रुपये में लॉन्च किया गया था. 

इस डिवाइस में डुअल माइक नॉयज कैंसिलेशन, 28 घंटे की बैटरी, 10mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स, फास्ट चार्जिंग, सुपर लो लेटेंसी मोड और एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं.


अगर TWS नहीं खरीदना चाहते, तो वायरलेस सेगमेंट में नेकबैंड पैर्टन वाले Realme Buds Wireless Pro आजमा सकते हैं.

फिलहाल, इसे 2,999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. 

ये डिवाइस एक्टिव नॉय कैंसिलेशन, Sony LDAC Hi-Res ऑडियो, 22 घंटे की बैटरी, 13.6mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स और सुपर लो लेटेंसी सपोर्ट के साथ आती है.

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...