12 Mar 2024
बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कई सस्ते प्लान ऑफर करती है. ऐसा ही एक प्लान 99 रुपये का आता है.
कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी घटा दी है. वैसे कंपनी ने पिछले साल भी इस रिचार्ज की वैलिडिटी में कटौती की थी. अब ये प्लान एक वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन नहीं है.
BSNL के 99 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. पहले ये प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था.
हालांकि, कंपनी ने पिछले साल इसकी वैलिडिटी को घटाकर 18 दिन कर दिया था. अब कंपनी ने इसकी वैलिडिटी एक बार और घटाई है. इसमें 17 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
इसकी वजह से प्लान की एवरेज डेली कॉस्ट बढ़ गई है. पहले ये प्लान 5.5 रुपये डेली कॉस्ट करता था. अब इसकी कीमत 5.82 रुपये डेली पहुंच गई है.
इसके अलावा रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को कोई दूसरा बेनिफिट नहीं मिलता है. इसमें यूजर्स को सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलती है. ऐसे दूसरे प्लान्स भी कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद हैं.
आप 147 रुपये का BSNL रिचार्ज प्लान ट्राई कर सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 10GB डेटा भी मिलता है.
BSNL का ये रिचार्ज 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. ऐसे में ये 99 रुपये के प्लान के मुकाबले सस्ता पड़ता है.
कंपनी ने हाल में कुछ और प्लान्स में भी बदलाव किया है. ऐसा ही एक प्लान 599 रुपये का है, जिसमें से कंपनी ने अनलिमिटेड नाइट डेटा ऑफर को रिमूव कर दिया है.