BSNL के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई रिचार्ज ऑप्शन देती है, जिसमें कुछ बेहद खास होते हैं.
ऐसा ही एक प्लान 288 रुपये का आता है, जिसमें यूजर्स को 120GB डेटा मिलता है. ये एक डेटा प्लान है, तो इसके लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए.
ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो शॉर्ट से मिड टर्म में एडिशन डेटा चाहते हैं. यानी अपने रिचार्ज प्लान में डेटा पैक ऐड करना चाहते हैं.
इस प्लान में यूजर्स को कुल 60 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. ध्यान रहे कि ये वैलिडिटी डेटा के लिए है. इसका फायदा आपको कनेक्शन एक्टिव रखने में नहीं मिलेगा.
इस रिचार्ज में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है. चूंकि ये 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, तो यूजर्स को कुल 120GB डेटा मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी कोई दूसरा बेनिफिट इसमें नहीं दे रही है. FUP लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता रहेगा.
BSNL का ये प्लान ज्यादातर सर्किल में उपलब्ध है. ये कोई नया प्लान नहीं है. हालांकि, ये बहुत ज्यादा पॉपुलर भी नहीं है.
इसमें ऐसे बेनिफिट्स मिलते हैं, जो एडिशनल डेटा चाहने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. बता दें कि BSNL 4G का विस्तार कंपनी धीरे-धीरे कर रही है.
BSNL 4G का विस्तार पूरा होने के बाद यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलने लगेगी. कंपनी इसका विस्तार तेजी से करने में लगी हुई है.