BSNL ने अपने 151 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. इस प्लान को कंपनी के डेटा बूस्टर के तौर पर लॉन्च किया था.
कंपनी ने इस प्लान को साल 2020 में लॉन्च किया था. उस वक्त BSNL का ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
हालांकि, बाद में कंपनी ने 2022 में इसकी वैलिडिटी को घटाकर 28 दिन कर दिया था. अब एक बार फिर कंपनी ने इसकी वैलिडिटी को बढ़ाया है.
151 रुपये के प्लान में यूजर्स को सिर्फ डेटा मिलता है. ये एक डेटा बूस्टर है. यानी इसे यूज करने के लिए आपके पास बेस प्लान होना जरूरी है.
इस प्लान में यूजर्स को 40GB डेटा मिलता है. कंपनी एक बार फिर इसकी वैलिडिटी 30 दिन कर दी है. कंपनी ने वैलिडिटी में 2 दिनों की इजाफा किया है.
हालांकि, ये बदलाव सभी सर्किल के लिए नहीं किया गया है. कंपनी ने ये बदलाव सिर्फ तमिलनाडु सर्किल में किया है. दूसरे सर्किल में ये अभी भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही आ रहा है.
इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को डेटा के अलावा Zing का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इसके अलावा आपको कोई दूसरा बेनिफिट नहीं मिलेगा.
ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो डेली डेटा लिमिट के साथ रिचार्ज प्लान नहीं चाहते हैं. ऐसे में आपको पूरी वैलिडिटी के लिए निश्चित डेटा मिल जाएगा.
हालांकि, ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सर्विस वैलिडिटी के साथ नहीं आता है. इसके लिए आपके पास एक बेस प्लान होना जरूरी है.