24 फरवरी, 2023 By: Aajtak

इस कंपनी ने बंद कर दिए चार सस्ते रिचार्ज प्लान्स, यूजर्स को दिया झटका

मार्केट में बने रहने की कोशिश

कभी टेलीकॉम सेक्टर पर राज करने वाली BSNL का बाजार अब बहुत कम रह गया है. कंपनी कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चार STV कंपनी ने किए रिमूव

BSNL के पोर्टफोलियो में कुछ स्पेशल टैरिफ वाउचर्स शामिल हैं. कंपनी ने हाल में ही चार टैरिफ प्लान्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

16 फरवरी से प्लान्स हैं रिमूव

16 फरवरी के बाद से कंपनी के पोर्टफोलियो में 71 रुपये, 104 रुपये, 135 रुपये और 395 रुपये के प्लान्स नहीं उपलब्ध हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

71 रुपये में मिल रहा था?

71 रुपये के STV में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. इसमें 30 पैसे प्रति मिनट के रेट से कॉलिंग की सुविधा मिलती थी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कोई डेटा बेनिफिट नहीं मिलेगा

इसमें यूजर्स को 20 रुपये के टॉकटाइम भी मिलता था. इसमें यूजर्स को कोई भी डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलता था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

104 रुपये का रिचार्ज प्लान

104 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या मिल रहा था? 

इसमें आपको 99 रुपये वाले मौजूदा प्लान के बेनिफिट के साथ एक डिस्काउंट कूपन मिलता था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

135 रुपये वाला प्लान भी रिमूव

BSNL ने 135 रुपये का STV भी रिमूव कर दिया है. इसमें यूजर्स को 1440 वॉयस कॉलिंग मिनट्स 24 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलते थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

395 रुपये में क्या मिल रहा था?

395 रुपये के प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलिंग मिनट्स, 2GB डेली डेटा 71 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram