कभी टेलीकॉम सेक्टर पर राज करने वाली BSNL का बाजार अब बहुत कम रह गया है. कंपनी कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है.
BSNL के पोर्टफोलियो में कुछ स्पेशल टैरिफ वाउचर्स शामिल हैं. कंपनी ने हाल में ही चार टैरिफ प्लान्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है.
16 फरवरी के बाद से कंपनी के पोर्टफोलियो में 71 रुपये, 104 रुपये, 135 रुपये और 395 रुपये के प्लान्स नहीं उपलब्ध हैं.
71 रुपये के STV में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. इसमें 30 पैसे प्रति मिनट के रेट से कॉलिंग की सुविधा मिलती थी.
इसमें यूजर्स को 20 रुपये के टॉकटाइम भी मिलता था. इसमें यूजर्स को कोई भी डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलता था.
104 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी.
इसमें आपको 99 रुपये वाले मौजूदा प्लान के बेनिफिट के साथ एक डिस्काउंट कूपन मिलता था.
BSNL ने 135 रुपये का STV भी रिमूव कर दिया है. इसमें यूजर्स को 1440 वॉयस कॉलिंग मिनट्स 24 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलते थे.
395 रुपये के प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलिंग मिनट्स, 2GB डेली डेटा 71 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते थे.