23 July 2025
Credit: ITG
BSNL ने अपने एक रिचार्ज प्लान को रिवाइज कर दिया है. अब 197 रुपये का प्लान पहले की तुलना में कम दिन की वैलिडिटी देगा.
Credit: ITG
BSNL के 197 रुपये के प्लान के सभी बेनेफिट्स को रिवाइज किया है. आइए नए बेनेफिट्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: ITG
BSNL का 197 रुपये के रिचार्ज प्लान में अब 4GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. पहले डेली 2GB डेटा मिलता था.
Credit: ITG
अब BSNL के 197 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को सिर्फ 300 मिनट्स की कॉलिंग मिलती है.
Credit: ITG
BSNL के 197 रुपये के प्लान में सिर्फ 100 SMS मिलेंगे. पहले कंपनी 100 SMS डेली प्रोवाइड कराती थी.
Credit: ITG
अब BSNL के 197 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 54 दिन कर दी है. पहले इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिन थी, लेकिन कॉलिंग, डेटा और SMS का बेनेफिट सिर्फ 15 दिन के लिए मिलते थे.
Credit: ITG
BSNL के 197 रुपये के प्लान में पहले 70 दिन की सर्विस वैलिडिटी मिलती थी. इसकी वजह से SIM लंबे समय तक एक्टिव रहती.
Credit: ITG
BSNL के 197 रुपये के प्लान में पहले की तुलना में अब बेनेफिट्स कम हुए हैं. हालांकि कुछ लोगों के लिए अभी भी ये यूजफुल है.
Credit: ITG
जो यूजर्स अपने स्मार्टफोन में डुअल सिम का यूज करते हैं, उनके लिए BSNL का ये प्लान काफी यूजफुल साबित हो सकता है.
Credit: ITG