BSNL ने यूजर्स को दिया झटका, दो रिचार्ज की घटा दी वैलिडिटी

12 April 2025

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी घटा दी है. इन प्लान की कीमत 1499 रुपये और 2399 रुपये है. दोनों ही एनुअल प्लान हैं. 

BSNL का नया प्लान 

दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और SMS आदि का फायदा मिलता है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

मिलेंगे ढेरों बेनेफिट्स 

BSNL  ने भले ही 1499 रुपये और 2399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी घटा दी है, उसके बाद भी यह अन्य मोबाइल कंपनियों की रिचार्ज की तुलना में सस्ते हैं. 

अफोर्डेबल हैं ये प्लान 

BSNL  का 1499 रुपये का रिचार्ज प्लान अब 336 दिन की वैलिडिटी के साथआता है, जबकि इससे पहले इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

1499 रुपये का रिचार्ज

BSNL के इस रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को 24GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. यह डेटा कई यूजर्स को कम भी लग सकता है. यहां डेली 100SMS का एक्सेस मिलेगा.

मिलता है इतना डेटा

BSNL  के 1499 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

BSNL  का 23999 रुपये का रिचार्ज प्लान भी ढेरों बेनेफिट्स केसाथ आता है. इसमें यूजर्स को अब 395 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इससे पहले यह वैलिडिटी 425 दिन की थी.

2399 रुपये का रिचार्ज 

BSNL  के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. इसमें यूजर्स को डेली 100SMS का एक्सेस मिलेगा.

मिलेगा इतना डेटा

BSNL के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.

मिलेगा कॉलिंग का फायदा