06 Mar 2024
टेलीकॉम सेक्टर में अभी-भी BSNL जैसे सस्ते प्लान दूसरी कंपनियों के पोर्टफोलियो में नहीं है. कंपनी कई खास प्लान्स आकर्षक कीमत पर ऑफर करती है.
ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं 398 रुपये के रिचार्ज प्लान की, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इस प्लान में यूजर्स को कुल 120GB डेटा मिलता है. इस तरह के दूसरे प्लान्स में जहां डेली लिमिट के साथ डेटा दिया जाता है. इसमें ऐसा कुछ नहीं है.
ये प्लान बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आता है. इसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है, लेकिन 120GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है.
इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलता है. इसके अलावा रिचार्ज प्लान के साथ कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलते हैं.
कई इलाकों में BSNL की 4G सर्विस लाइव हो चुकी है. अगर आप भी BSNL 4G के एरिया में रहते हैं, तो ये प्लान अच्छा ऑप्शन है.
ये कंपनी की ओर से आने वाले महंगे प्लान्स में से एक है. हालांकि, कंपनी कई सस्ते ऑप्शन भी ऑफर करती है, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं.
कंपनी 599 रुपये का भी प्लान ऑफर करता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और 3GB डेली डेटा मिलेगा. ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इसके अलावा एक प्लान 769 रुपये का है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलेगा. इस प्लान में कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.