भारतीय टेलीकॉम मार्केट में बने रहने के लिए BSNL तमाम प्रयास कर रही है. कंपनी अपने चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स पर बोनस डेटा ऑफर कर रही है.
इसका फायदा उठाकर यूजर्स फ्री में डेटा हासिल कर सकते हैं. ये ऑफर चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर मिल रहा है. कंपनी 6 रिचार्ज प्लान्स पर ये ऑफर दे रही है.
इस लिस्ट में 251 रुपये, 299 रुपये, 398 रुपये, 666 रुपये, 499 रुपये और 599 रुपये के प्लान शामिल हैं. इन सभी पर कंपनी 3GB बोनस डेटा दे रही है.
इनमें से किसी भी रिचार्ज के साथ आपको ये ऑफर मिलेगा. ध्यान रहे कि ये सभी वैलिडिटी रिचार्ज प्लान्स नहीं हैं, बल्कि इस लिस्ट में डेटा वाउचर भी शामिल हैं.
एक्स्ट्रा डेटा पाने के लिए आपको BSNL Self Care ऐप की मदद लेनी होगी. अगर आप BSNL सेल्फ केयर ऐप से रिचार्ज नहीं करते हैं, तो आपको बोनस डेटा नहीं मिलेगा.
हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि BSNL सेल्फ केयर ऐप से किसी भी रिचार्ज पर कंपनी एडिशनल डेटा दे रही है या नहीं.
लिस्ट में शामिल 251 रुपये का प्लान एक डेटा वाउचर है. इसमें यूजर्स को 70GB डेटा और Zing सब्सक्रिप्शन मिलता है. BSNL कंज्यूमर्स को फ्री डेटा सिम अपग्रेड करने पर भी दे रही है.
फिलहाल BSNL अपनी 4G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है. जहां दूसरी कंपनियां 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं. BSNL अभी भी 3G पर अटकी हुई है.
कभी BSNL का भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में राज हुआ करता था, लेकिन वक्त के साथ कंपनी प्राइवेट प्लेयर्स से पिछड़ती गई. सरकार ने BSNL की मदद के लिए फंड भी दिए हैं.