इस कंपनी ने लॉन्च किए दो सस्ते प्लान्स, 

6 महीने तक रोज मिलेगा 2GB डेटा

24 Sep  2023

Aajtak.in

BSNL ने दो नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया है, जो कम कीमत पर आकर्षक डील ऑफर करते हैं. दोनों ही प्लान्स प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं. 

दो प्लान्स लॉन्च

दोनों ही रिचार्ज प्लान डेटा वाउचर हैं, जो सभी सर्किल में उपलब्ध हैं. ध्यान रहे कि इनमें से किसी भी रिचार्ज प्लान की मदद से आप सिम को एक्टिव नहीं रख सकते हैं. 

सभी सर्किल में करेंगे काम 

यानी ये आपके सेकेंडरी प्लान हो सकते हैं. आप इन्हें प्राइमरी रिचार्ज प्लान की तरह यूज नहीं कर पाएंगे. कंपनी ने 411 रुपये और 788 रुपये के दो प्लान को लॉन्च किया है. 

कितनी है कीमत? 

411 रुपये के प्लान की बात करें, तो ये 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा मिलता है. इसके अलावा आपको कुछ और नहीं मिलेगा. 

411 रुपये में क्या-क्या मिलेगा? 

यानी इस पूरे प्लान में आपको 180GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. इसमें कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. 

180GB डेटा मिलेगा 

दूसरा प्लान 788 रुपये का है. इसमें आपको 411 रुपये वाले बेनिफिट्स ही दोगुना होकर मिलेंगे. इसमें यूजर्स को 180 दिनों के लिए सर्विस मिलेगी. 

788 रुपये का प्लान 

ये प्लान भी डेली 2GB डेटा के साथ आता है. यानी पूरी वैलिडिटी में आपको कुल 360GB डेटा मिलेगा. इसमें भी कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. 

360GB डेटा मिलेगा

BSNL ने इन दोनों ही प्लान्स को चुपके से लॉन्च किया है. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए एक डेटा वाउचर चाहते हैं, तो इन्हें ट्राई कर सकते हैं. 

किन लोगों के लिए हैं ये प्लान? 

हालांकि, आपको याद रखना होगा कि ये डेटा वाउचर हैं, जिसमें आपको सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है. इसे यूज करने के लिए आपके पास एक बेस प्लान होना जरूरी है.

इस बात का रखें ध्यान