Jio और Airtel को देगा टक्कर
Jio और Airtel के रिचार्ज का पोर्टफोलियो काफी विशाल है. इसमें ढेरों अलग-अलग प्राइस वाले प्लान हैं. आज हम आपको एक खास रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मुफ्त दे रहा है.
यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है, जिसमें बताया है कि BSNL 397 रुपये के प्रीपेड प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी एक्स्ट्रा दे रहा है. जानकारी के मताबिक, यह एक प्रमोशनल ऑफर है.
BSNL का 397 रुपये का रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है, जिसमें लोकल और STD कॉल शामिल हैं.
BSNL के इस रिचार्ज में यूजर्स के 2GB इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा. डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा.
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS का एक्सेस मिलेगा. इंटरनेट डेटा समाप्त होने के बाद यूजर्स कम्यूनिकेशन के लिए SMS का यूज़ कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 397 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 150 दिन की वैलिडिटी मिलती है और 30 दिन की वैलिडिटी शामिल करने के बाद यूजर्स को कुल 180 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.
इस प्रमोशनल ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 15 अगस्त से लेकर 13 सितंबर के बीच रिचार्ज कराना होगा. 397 रुपये का प्लान अधिकतर रीजन के लिए उपलब्ध है.
दरअसल, BSNL के 397 रुपये के रिचार्ज प्लान की तरह Jio व Airtel का रिचार्ज नहीं है. Jio और Airtel 400 रुपये के आसपास के कुछ प्लान में ये 84 दिन की वैलिडिटी देते हैं.